राजस्थान में पकड़ी गईं हनीट्रैप करने वाली दो युवतियां, लोग बोले- अब मुंह छिपाने का क्या फायदा

Rajasthan News: 64 वर्षीय बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाने वाली दो युवतियों को सीकर की धेंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी युवतियां अपना चेहरा छिपाती रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनीट्रैप गैंग की गिरफ्तार हुईं दोनों युवतियां

Rajasthan Honey trap: राजस्थान के सीकर में हनीट्रैप गिरोह की मास्टरमाइंड समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. धोद थाना पुलिस की कार्रवाई में ये दोनों पकड़ी गईं. इन दोनों पर कई लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है. हाल ही में इन दोनों ने फेसबुक के जरिए जान-पहचान कर एक 64 वर्षीय बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया और फिर उनसे 12.90 लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपी महिलाएं अपना चेहरा छिपाती रहीं.

64 साल के बुजु्र्ग से ऐंठे लाखों रुपये

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित रामकरण ने 30 अगस्त को थाने में हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया था. गिरफ्तार दोनों महिलाओं ने अपने गिरोह के साथ मिलकर पहले फेसबुक पर 64 वर्षीय एक बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया और फिर जान-पहचान बढ़ाई. इस दौरान आरोपी महिलाओं ने बुजुर्ग की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उनसे अलग-अलग खातों में पैसे जमा करवा लिए, जो करीब 12.90 लाख थे.

 बुजुर्ग  को कैसे फंसाया

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की फेसबुक पर एक महिला 'रेणुका चौधरी' से दोस्ती हुई. बातचीत के दौरान रेणुका ने उन्हें वीडियो कॉल भी किए और अपनी बेटी की पहचान 'सुबीता' नाम की एक महिला से इंस्टाग्राम पर पहचान करवाई. इसके बाद, रेणुका ने सुबीता की बेटी को पीड़ित के फार्म हाउस पर मिलने के लिए भेजा. कुछ ही मिनटों बाद, रेणुका खुद कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई. गैंग ने बुजुर्ग को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और उनसे सोने की अंगूठी, चेन और 25 हजार रुपये नकद ऐंठ लिए. इतना ही नहीं, उन्होंने एक स्टांप पेपर पर लिखावट लेकर रेणुका के बैंक खाते में 12.90 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए.

पकड़े जाने के बाद महिलाएं छिपाती रहीं चेहरा

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रेणुका का बैंक खाता फ्रीज करा दिया. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दोनों युवतियों को धोद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. हनीट्रैप मामले की दोनों आरोपी महिलाएं पकड़े जाने के बाद अपना चेहरा छिपाती रहीं. आरोपी महिला रेणुका चौधरी पर लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक सरकारी डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने का भी आरोप है.

Advertisement

रेणुका चौधरी हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड 

पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाओं में से एक की पहचान रेणुका चौधरी के रूप में हुई है, जो हनीट्रैप गिरोह की सरगना बताई जा रही है. सीकर के बुजुर्ग से पहले, उस पर लक्ष्मणगढ़ थाने में एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर उससे पैसे ऐंठने का आरोप है.लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस उनकी तलाश में थी. धोद थाना पुलिस ने मौका पाकर दोनों आरोपी महिलाओं को सीकर बाईपास स्थित धोद चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके गिरोह में इनके समेत 5 सदस्य थे. तीन सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Udaipur Controversy: 6 घंटे अंधेरे दफ्तर में कैद रहीं कुलपति सुनीता मिश्रा, स्टूडेंट्स बोले- अब मामला सुलझने तक यूनिवर्सिटी मत आना

Advertisement
Topics mentioned in this article