Sirohi: तेज रफ्तार ने मादा पैंथर की ले ली जान, सड़क पार करते हुए वाहन ने कुचला

Rajasthan News: सिरोही में सोमवार रात को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. जिसमें एक मादा पैंथर को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर का शिकार होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए हैं. शहर के बारीघाटा हनुमान मंदिर और बालदा के बीच फोरलेन हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने पैंथर को कुचल दिया. जिसके बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. और भीड़ में से किसी ने हादसे की सूचना एनएचएआई (NHAI) की टीम, पुलिस और वनकर्मियों को दी.

सड़क पार करते हुए तेज वाहन ने मारी थी मादा पैंथर को टक्कर

हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, ताकि ट्रैफिक जाम न हो. उसके बाद करीब एक घंटे की देरी से पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया और रवाना हो गई. हादसे के बारे में मिली जानकारी में पता चला है कि पैंथर मादा पैंथर है. और पैंथर जंगल से निकलकर फोरलेन हाईवे को पार कर रहा था, उसी समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

सिरोही वन विभाग की नर्सरी में रखा गया है मादा पैंथर का शव

वनकर्मियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मृत मादा पैंथर के शव को सिरोही वन विभाग की नर्सरी में रखा जाएगा. जहां आज (सोमवार) मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मादा पैंथर के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून की रफ्तार में लगा थोड़ा ब्रेक! IMD ने 19 जिलों में जारी किया भारी बारिश का डबल अलर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर-बांसवाडा में आदिवासियों के साथ 1800 करोड़ का फ्रॉड, राजकुमार रोत ने DGP को लिखा जांच के लिए पत्र  

Topics mentioned in this article