Ajmer: अजमेर में चड्डी-बनियान गैंग की दहशत, एक ही रात में 2 इलाकों में वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोर

Rajasthan: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में चोर नगदी-ज्वैलरी उड़ा ले गए. वहीं, आदर्श नगर में वारदात को अंजाम देने पहुंचे तो घर के लोग जाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोरों का मूवमेंट CCTV में कैद

Chaddi Baniyan Gang in Ajmer: कुख्यात 'चड्डी-बनियान गैंग' से अजमेर एक बार फिर दहशत में है. शहर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर और आदर्श नगर में चोरी की 2 वारदातों को अंजाम देने पहुंचे. हालांकि एक इलाके में वह चोरी की वारदात को अंजाम नहीं हो सके. चोरों के मूवमेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया है. हरिभाऊ उपाध्याय नगर की ज्ञान विहार कॉलोनी में शशि कुमार शर्मा के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया. 

घर के पास पड़े खाली प्लॉट से घुसे चोर

चोर घर के पास में पड़े खाली प्लॉट से घर में घुसे और घर के हॉल में सो रही पत्नी और बेटी को बाहर से लॉक कर दिया. इसके बाद नकदी, ज्वैलरी और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए. CCTV फुटेज में 4 चोर वारदात करते हुए दिखाई दिए हैं. पीड़िता उमा शर्मा ने बताया कि रात में कोई आहट भी नहीं हुई, परिवार को सुबह ही चोरी का पता चला.

Advertisement

परिवार के सदस्य जाग गए, चोर भाग निकले

वहीं, दूसरी घटना आदर्श नगर थाना क्षेत्र की है. यहां एक घर में चोर देर रात घुसे. वहां वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही घर के सदस्य जाग गए. यहां भी सीसीटीवी फुटेज में वही पैटर्न नजर आया. पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन चोरों को पकड़ नहीं सकी.

Advertisement

चड्डी-बनियान गैंग के एक बार फिर सक्रिय होने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. वहीं, पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एसपी वंदिता राणा ने कहा कि दोनों मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है. अगर कोई संगठित गैंग का मामला सामने आता है तो जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एसीबी ने बीएपी विधायक को रिश्वत लेते क‍िया ट्रैप, 20 लाख रुपए घूस लेने से जुड़ा है मामला

Topics mentioned in this article