Rajasthan: शहनाई से दो दिन पहले घर में छाया मातम, बजरी ट्रक ने महिला को रौंदा, तड़पकर हुई दर्दनाक मौत

Rajasthan News: टोंक जिले में तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रेलर ने एक परिवार की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. नेशनल हाइवे 52 पर एक महिला को बजरी भरा ट्रक रोदता हुआ चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला को कुचलने वाला ट्रक
NDTV

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में बजरी के ट्रकों और ट्रेलरों से होने वाले हादसों पर लगाम नहीं लग रही. बुधवार को एक तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रेलर ने एक परिवार की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. यह हादसा टोंक जिले के निवाई में नेशनल हाइवे 52 पर हुआ. जहां एक महिला को बजरी भरा ट्रक रोदता हुआ चला गया.

कार्ड बांटने आई महिला को कुचला

यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे-52 (NH-52) पर निवाई बाईपास के पास हुआ. जिले के गोविंदपुरा थूणी की रहने वाली अनिता गुर्जर अपने पति के साथ, 2 नवंबर को होने वाली भतीजी की शादी के कार्ड बांटने के लिए निवाई आई थीं. अचानक सामने से आए तेज रफ्तार बजरी भरे एक ट्रक उसे रौंदकर चला गया.

ट्रेलर चालक मौके से हुआ फरार

घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. उसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसपर पुलिक को घटना की सूचना दी गई. जिसपर घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए निवाई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सुपर्द कर दिया .

कार्ड बांटने जाते वक्त हुआ हादसा

मामले को लेकर थानाधिकारी रामजी लाल ने बताया कि कार्ड बांटने जाते वक्त बजरी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल सड़क पर चल रही अनिता गुर्जर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही निवाई डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा और थानाधिकारी रामजी लाल मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही बताया की मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज करते हुए फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; ससुराल जाने से मना किया तो पति ने क‍िया हंगामा, सास की आंखों में डाली मिर्च; पत्नी को जबरन उठा ले गया