Rajasthan: बच्चे के ऑपरेशन के नाम पर 500 ग्राम सोना लेकर व्यापारी ने दे दिए 10 लाख, निकला नकली तो उड़े होश

सिरोही के एक गांव में एक पति-पत्नी ने अपने बच्चे के ऑपरेशन के लिए एक किराना व्यापारी से 10 लाख रुपये की मदद मांगी. उन्होंने बतौर अमानत करीब 500 ग्राम सोने के जेवर भी दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI से बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan: आज की दुनिया में अक्सर ठगी की कहानियां सुनाई देती हैं और लोग अपनी किसी मजबूरी का बहाना कर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के सिरोही ज़िले में हुई है. वहां एक खानाबदोश पति-पत्नी ने एक किराना व्यापारी को 10 लाख रुपये की चपत लगा दी. दोनों लोगों ने ठगी के लिए अपने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाया. उन्होंने व्यापारी को पैसे के बदले में 500 ग्राम सोना दिया था. यह सोना नकली निकला. तंवरी गांव का व्यापारी अब थाने के चक्कर लगा रहा है. पति-पत्नी की तस्वीर सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है.

ऐसे हुई ठगी - पूरा मामला

सिरोही के कालंद्री थाने के तंवरी गांव में अजीत कुमार जैन (पुत्र मगनलाल जैन) की किराने की दुकान और आटा चक्की है. अजीत जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक खानाबदोश परिवार उनकी दुकान और आटा चक्की पर आ रहे थे. कुछ समय बाद उन्होंने व्यापारी से कहा कि उनके बच्चे की हालत बहुत गंभीर है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि बच्चे के ऑपरेशन के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है. उन्होंने व्यापारी से 10 लाख रुपये की मदद मांगी. उन्होंने बतौर अमानत करीब 500 ग्राम सोने के जेवर भी देने की बात कही. उन्हें मजबूर देख कर व्यापारी उनकी मदद के लिए तैयार हो गया.

Advertisement

गुजरात में राजकोट के उनके एक संबंधी तंवरी गांव में मकान बनवा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने व्यापारी के पास कुछ पैसे छोड़े थे. व्यापारी ने बताया कि उसने बच्चे की बात सुन कर उन्हें बिना किसी ब्याज के 10 लाख रुपये देने का फैसला किया.

Advertisement

CCTV में पति-पत्नी का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है

सुनार से जांच करवाए तब पता चला

हालांकि व्यापारी को सोने के जेवर गिरवी रखने की बात पर शुरू में विश्वास नहीं हुआ था. उसने इनमें से सोने की एक चेन को सुनार के पास चेक करवाया तो उसने इसे सही सोना बताया. इसके बाद व्यापारी ने भरोसा करते हुए अपने संबंधी के रखे 10 लाख रुपये उधार दे दिए.

लेकिन बाद में व्यापारी के बेटे को शक हुआ. उसने अन्य गहने भी चेक करवाए. और तब पता चला कि सभी जेवरात नकली सोने के हैं. इसके बाद उन्होंने पति-पत्नी को फोन लगाया लेकिन उनका फोन बंद था. कई बार कोशिश करने के बाद भी जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो उन्हें समझ आ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: सिरोही में क्लीनिक चला रहा था झोलाछाप डॉक्टर, इलाज कराने पहुंच गई चिकित्सा विभाग की टीम

Topics mentioned in this article