विज्ञापन

Rajasthan: प्रेमिका की हत्या कर गूगल पर खोजा- पुलिस से कैसे बचें, 10 घंटे कार में लाश लेकर घूमा; छिपाने का तरीका खोज पेट्रोल डाल जलाया

महिला की हत्या की जांच के लिए पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और करीब 100 से अधिक मोबाइल नम्बरों की जांच की. घटनास्थल के आसपास के करीब सैकड़ों लोगो से पूछताछ भी की गई.

Rajasthan: प्रेमिका की हत्या कर गूगल पर खोजा- पुलिस से कैसे बचें, 10 घंटे कार में लाश लेकर घूमा; छिपाने का तरीका खोज पेट्रोल डाल जलाया
मृतका आरती (फाइल फोटो) और आरोपी विनोद

Rajasthan News: उदयपुर के मदार में 11 फरवरी को श्मशान में अधजली महिला की मिली लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. उसने गूगल पर सर्च किया था कि हत्या कर लाश कैसे ठिकाने लगाया जाए, इसके बाद पुलिस से कैसा बचा जाए. जानकारी के मुताबिक, आरोपी विनोद टांक ने महिला की हत्या के बाद 10 घंटे तक शव को कार में लेकर घूमता रहा और अंत में श्मशान में महिला के शव को जला दिया. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे और 100 मोबाइल नंबरों की जांच की. 

श्मशान में महिला को लोगों ने जलते देखा

दरअसल, बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव स्थित श्मशान घाट पर बीते दिनों आधी रात को लोगों ने एक युवती का जलता हुआ शरीर देखा. पहले तो लोग डर गए, लेकिन हिम्मत जुटाकर लोग श्मशान पहुंचे तो देखा कि एक महिला का कमर से ऊपर का शरीर जल रहा था. महिला के पैरों में पायल और बिछिया थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह शादीशुदा थी. हत्या का मामला सामने आने के बाद एसपी योगेश गोयल ने बडगांव थाना स्तर पर टीमों का गठन किया.

जांच में पता चला कि दिल्ली की महिला जो उदयपुर में ही रहती थी वह मिसिंग है. पुलिस ने मुखबीर तंत्र के सहयोग से महिला की शिनाख्त साउथ दिल्ली हाल उदयपुर के बड़ी निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई.

Latest and Breaking News on NDTV
दिल्ली निवासी महिला यहां पर विनोद टांक नामक युवक के साथ अवैध संबंध में रह रही थी. विनोद शादीशुदा है. पुलिस विनोद तक पहुंची और उसे डिटेन किया.

गूगल पर सर्च किया पुलिस से बचने का तरीका

पुलिस के मुताबिक, महिला और विनोद साथ में रह रहे थे. महिला ने विनोद से लगातार अलग-अलग चीजों की मांग करना शुरू कर दी. इससे विनोद काफी परेशान हो चुका था. 11 फरवरी की सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आवेश में आकर विनोद ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गूगल पर सर्च किया. उसने गूगल पर कई तरह के सवालों के जवाब तलाशे. जैसे- हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाना लगाया जाए, हत्या के बाद पुलिस से कैसे बचा जाए.

जब पुलिस ने आरोपी विनोद का मोबाइल चेक किया तो यह ऑनलाइन सर्च किए गए सवालों के बारे में सामने आए. आरोपी विनोद महिला की हत्या करने के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा और फिर शव को कार में डाला. रात को करीब 9 बजे तक शव को लेकर गांव के रास्ते में घूमता रहा. अंत में आरोपी विनोद ने पेट्रोल लिया और श्मशान में शव पर डालकर जला दिया.

यह भी पढे़ं- उदयपुर में हुई अजीब घटना, श्मशान में आधी रात गांव वालों ने देखी जलती लाश, पुलिस को दी सूचना 


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close