![Rajasthan:उदयपुर में हुई अजीब घटना, शमशान में आधी रात गांव वालों ने देखी जलती लाश, पुलिस को दी सूचना Rajasthan:उदयपुर में हुई अजीब घटना, शमशान में आधी रात गांव वालों ने देखी जलती लाश, पुलिस को दी सूचना](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3e25ael_4_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Udaipur News: उदयपुर के एक श्मशान में बीती देर रात एक रहस्यमय घटना घटी जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां तक कि पुलिस की जांच भी कई पेचीदगियों में उलझी हुई है. दरअसल मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट का है, जहां आधी रात को लोगों ने एक युवती का जलता हुआ शरीर देखा. यह दृश्य देखकर गांववाले चौंक गए, क्योंकि गांव में किसी की मौत नहीं हुई थी और आमतौर पर रात में अंतिम संस्कार नहीं किया जाता. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद युवती के शव पर पानी डालकर आग बुझाई गई. अब पुलिस इस रहस्यमय घटना की गहन जांच में जुटी हुई है.
गांव वालों ने देखी जलती हुई लाश
बड़गांव थाना उदयपुर शहर से सटा हुआ है और मदार गांव इसी थाना क्षेत्र में आता है. गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित सार्वजनिक श्मशान में दो टीन शेड लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात कुछ लोग गांव की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने सड़क से ही श्मशान में जलती हुई आग देखी. पहले तो लोग डर गए, लेकिन हिम्मत जुटाकर जब वे श्मशान पहुंचे, तो देखा कि एक महिला का कमर से ऊपर का शरीर जल रहा था.
पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया
महिला के पैरों में पायल और बिछिया थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह शादीशुदा थी. ग्रामीणों ने जलते शरीर पर पानी डालकर आग बुझाई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. बड़गांव थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि मदार नदी के किनारे स्थित श्मशान स्थल पर एक महिला की अर्धजली लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
शव की जांच करने पर पाया गया कि महिला की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच है. उसके पैर की उंगलियों में चांदी की बिछिया थी और उसने ग्रे रंग की ऊनी लेगिंग पहनी हुई थी. मौके पर सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज और पास में ही एक हवाई लेडीज चप्पल पड़ी मिली, जिस पर पीले रंग के फूल बने हुए थे. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बेणेश्वर धाम में हज़ारों भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी, सोम-माही-जाखम संगम पर उमड़ी भीड़