Udaipur: बच्ची से दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाते समय भावुक हुए जज, फैसले में लिखी कविता

Udaipur News: रेप और हत्या के मामले में दोषी कमलेश राजपूत को फांसी की सजा सुनाई और उसके परिजनों को 4 साल की सजा सुनाई. इस फैसले में पोक्सो कोर्ट के जज संजय भटनागर इतने भावुक हो गए. उन्होंने इस फैसले के बीच में ही एक कविता लिख दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rape Case: उदयपुर में रेप के मामले में सजा सुनाते हुए जज भावुक हो गए. सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने कविता भी लिख दी. उदयपुर के मावली में करीब डेढ़ साल पहले हुए नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार (Rape) और हत्या के मामले में पॉक्सो-2 कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई. बच्ची की हत्या के बाद उसके शव के 10 टुकड़े कर दिए गए थे. इसी मामले में जज संजय भटनागर ने फैसला दिया, जिसमें दोषी और उसके परिजनों को सजा सुनाई. 

मामले में दोषी को फांसी की सजा, परिजनों को 4 साल कैद

रेप और हत्या के मामले में दोषी कमलेश राजपूत को फांसी की सजा सुनाई और उसके परिजनों को 4 साल की सजा सुनाई. इस फैसले में पोक्सो कोर्ट के जज संजय भटनागर इतने भावुक हो गए. उन्होंने इस फैसले के बीच में ही एक कविता लिख दी. इस कविता में महिला अत्याचार और समाज में लड़कियों की स्थिति पर लिखा.  

Advertisement

कुछ अंदाज में जज में व्यक्त की भावनाएं

मैं अपने उपवन की नन्हीं कली थी
इठलाती, नाचती परी थी,
पापा, मम्मी की लाडली,
नाजों से पली थी, पर
मैं तो भूल गई कि 
मैं एक लड़की थी, क्रूर वासना की शिकार बनी,
मेरी आत्मा चित्कार रही थी,
क्या मैं भी इंसान नहीं थी,
अपराध बोध हुआ जब मेरे टुकड़े किए,
मेरा स्त्री होना ही? क्या मैं खुद अपराधी थी?

Advertisement

यह भी पढ़ेः जयपुर में लव जिहाद! 5 बच्चों के बाप ने पहचान छिपाकर मुंबई की युवती से रचाई शादी, फिर कराया धर्म परिवर्तन

Advertisement
Topics mentioned in this article