उदयपुर में घर के अंदर जिंदा जला मिला ट्रैफिक पुलिस का ASI, धुएं का गुबार देख दौड़े ग्रामीण

Rajasthan: उदयपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके में मंगलवार सुबह एक घर से काला धुआं निकलते देखा गया. जिसे देखते ही वहां के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जांच दौरान वहां से पुलिस को एक ASI की जिंदा जली लाश मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Udaipur ASI News
NDTV

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सविना थाना क्षेत्र स्थित भीलिया फंदा इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर से काला धुआं निकलते देखा गया. जिसे देखते ही वहां के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद अंदर का नजारा देख हर किसी के होश उड़ गए. घर के भीतर उदयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात ASI राकेश मीणा का शव जली हुई अवस्था में मिला. जिसे देख वहां मौजूद लोग डर से कांपने लगे.

 राकेश मीणा की मिली बुरी तरह जली लाश

जानकारी के अनुसार, भीलिया फंदा निवासी एएसआई राकेश मीणा अपने घर में थे. सुबह अचानक उनके मकान से गहरा धुआं निकलता देख आस-पास के ग्रामीणों को अनहोनी होने की आशंका जताई. इस  स्थानीय लोगों ने तुरंत सविना थाना पुलिस में इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए , तो वहां राकेश मीणा की लाश बुरी तरह झुलसी हुई पाई गई.

परिजनों की गैर-मौजूदगी में हादसा

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त मृत्तक एएसआई के परिजन घर के बाहर थे. घर में राकेश मीणा अकेले ही थे. घटना की खबर मिलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

सविना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस के  हर पहलू से जांच की जा रही है. इन सभी सवालों के जवाब के लिए एफएसएल (FSL) टीम की मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो सके। इस घटना के बाद महकमे में भी शोक की लहर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; राजस्थान की इस लोकेशन में होगी रेहान और अवीवा की रिंग सेरेमनी, प्रियंका गांधी का है पुराना नाता

यह भी पढ़ें; Rajasthan: VIP ट्रेड घोटाले में पुलिस का एक्शन, कस्टडी में मास्टरमाइंड, अब सुलझेगी ठगी के करोड़ों रुपयों की गुत्थी

Advertisement