Rajasthan: लव मैरिज पर लड़की के पर‍िजनों का फूटा गुस्सा, लड़के के घर में लगा दी आग

Love Marriage पिछले महीने 7 अप्रैल को अनुराधा सुथार और संदीप आचार्य दोनों गांव से भाग गए और भागकर शादी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगाई आग

Uproar due to love marriage in Churu: चूरू में एक युवक-युवती का प्रेम विवाह गांव वालों को रास नहीं आया. लव मैरिज से नाराज लोगों ने देर रात लड़के और चाचा के घर में आग लगा दी. इसका आरोप लड़की के घरवालों के साथ ग्रामीणों पर भी लगाया गया है. साथ ही लड़के के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल भी पहुंची. सूचना मिलते ही डीएसपी रामेश्वरलाल और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. मामला सरदारशहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित देराजसर का है. पिछले महीने 7 अप्रैल को अनुराधा सुथार और संदीप आचार्य दोनों गांव से भाग गए और भागकर शादी कर ली. लड़की के परिजनों ने 8 अप्रैल को सरदारशहर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी. 

पुलिस पहले भी दर्ज कर चुकी है रिपोर्ट

करीब 14 दिन बाद 22 अप्रैल को दोनों युवक-युवती चुरु एसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. उनका कहना था, "वह पिछले 2 सालों से एक-दूसरे से संपर्क में हैं. अब उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. लेकिन लड़के और लड़की की जाति अलग-अलग होने के कारण लड़की के परिजन लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं. इसके लिए उन्हें सुरक्षा की जरूरत है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए."

Advertisement

दोनों को वापस लाने के लिए पंचायत में हुआ था फैसला

इधर, युवती के परिजनों ने गांव में एक पंचायत बुलाई. पंचायत में लड़के के परिजनों को भी बुलाया गया. जहां यह फैसला हुआ कि 7 दिनों के भीतर ही लड़के के परिजन ही दोनों को ढूंढकर वापस लाएंगे. लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी जब लड़के और लड़की का कोई पता नहीं चला तो गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लड़की के घरवालों और ग्रामीणों ने लड़के के चाचा के घर पर जमकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल छिड़ककर घर को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

वहीं, लड़के के परिजनों का कहना है कि उन्हें युवक-युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि खुद लड़के का परिवार भी इस शादी से सहमत नहीं है. वह भी लड़के और लड़की को घर पर रखने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और हल्की बारिश, कई जिलों में 10 डिग्री तक गिरा पारा

Topics mentioned in this article