Rajasthan: VIP ट्रेड घोटाले में पुलिस का एक्शन, कस्टडी में मास्टरमाइंड, अब सुलझेगी ठगी के करोड़ों रुपयों की गुत्थी

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में VIP ट्रेड ट्रेडिंग कंपनी के ऑपरेटर को इन्वेस्टमेंट और FOREX ट्रेडिंग के नाम पर 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे करोड़ों रुपये की इस धोखाधड़ी में कुछ सुराग मिलने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी लोकेश चौधरी
NDTV

Forex Trading Scam News: अजमेर के किशनगढ़ में  निवेश और FOREX ट्रेडिंग के नाम पर 6 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.  एक बार फिर कंपनी के मेन ऑपरेटर लोकेश चौधरी को गांधीनगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए हिरासत में लिया है. पुलिस अब उससे अच्छी तरह पूछताछ कर रही है. जिसमें वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि करोड़ों रुपये की ठगी का पैसा कहां रखा है?

पहले ही सलाखों के पीछे चार आरोपी

पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें डायरेक्टर लोकेश चौधरी, धीरज, कंपनी के कैशियर बलवीर वैष्णव और फाइनेंशियल असिस्टेंट नरेंद्र उर्फ ​​नानू शामिल हैं. जांच में पता चला है कि इन सभी ने मिलकर इन्वेस्टर्स को ज़्यादा मुनाफे का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये ठगे थे.

जांच में नया मोड़: दो और आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में गांधीनगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दो और अहम आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें हिदायत अली और कैलाश चौधरी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों इन्वेस्टर्स से पैसे जुटाने और उन्हें कंपनी में इन्वेस्ट करने में अहम भूमिका निभा रहे थे. उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिलेंगे.

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में, सीओ सिटी आईपीएस अजय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में और थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दी गई. पुलिस का कहना है कि ठगी की रकम और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए जांच को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

आरोपी लोकेश चौधरी को साथ ले जाती हुई पुलिस
Photo Credit: NDTV

 अभी भी कई आरोपी फरार

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वीआईपी ट्रेडिंग कंपनी के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की. इस मामले में अब्दुल समद सहित कई आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

अभी बहुत कुछ निकलना बाकी

पुलिस ने अब तक इस घोटाले में दो गाड़ियां और करीब 30 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. हालांकि, निवेशकों का कहना है कि यह रकम कुल ठगी के मुकाबले बहुत कम है.

Advertisement

Efom और अन्य कंपनियों पर भी सवाल

शहर में केवल वीआईपी ट्रेड ही नहीं, बल्कि क्रिप्टो मीडिया नेटवर्क (CMN), NFT ट्रेजर, Efom, बिजी वेल्थ जैसी कई कंपनियों पर भी अरबों रुपये डकारने के आरोप हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि Efom घोटाले में अब तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

क्या था मामला

बता दें कि फरवरी 2025 में अजमेर में  VIP ट्रेड कंपनी के जरिए 6 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था. इस घोटाले में दो लोगों  जमीन में निवेश और FOREX ट्रेडिंग के नाम पर लोगों  और उनके रिश्तेदारों से  करोड़ों रुपये ऐंठने का काम करते थे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, मावठ से लुढ़केगा तापमान, जानें आपके जिले का हाल

Topics mentioned in this article