Demolition at Sikar bus stand shop: सीकर के सालासर बस स्टैंड पर देर रात बाइक सवार बदमाशों ने आतंक मचाया. देर रात तेज गति से बाइक चला रहे युवकों को जब राहगीरों और दुकानदारों ने रोका तो उन्हें रास नहीं आया. इस दौरान काफी कहासुनी हुई और उसके बाद युवक अपने साथ कई अन्य बदमाशों को लेकर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद दुकानदार धीरज मटोलिया व उसके अन्य दोस्त प्रतीक के साथ अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ. प्रतीक मटोलिया को हाथ और पैर में चोटें आई हैं.
घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक युवक को राउंडअप कर कोतवाली थाने ले गई. फिलहाल पीड़ित प्रतीक मटोलिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
कहासुनी के बाद चले गए थे वापस, फिर लौट आए बदमाश
प्रत्यक्षदर्शी स्वदेश शर्मा ने बताया कि देर रात सालासर बस स्टैंड पर कुछ बाइक सवार तेज गति से बाइक चला रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें तेज गति से बाइक नहीं चलने के लिए टोक दिया. इससे युवक नाराज हो गए और उनकी कहासुनी हो गई. उस वक्त तो बाइक सवार वापस चले गए. लेकिन कुछ देर बाद करीब एक दर्जन से ज्यादा बाइक सवार बदमाश वापस सालासर स्टैंड पहुंचे और राहगीरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी.
होली के दिन भी हुई थी ऐसी ही घटना, लोगों में दहशत
बस स्टैंड पर स्थित निर्मल मेडिकल पॉइंट के धीरज मटोलिया और उसके साथी प्रतीक मटोलिया ने बीच बचाव किया. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने उनकी दुकान पर पत्थरबाजी करते हुए दुकान जल्द बंद करने की भी चेतावनी दी.
इससे पहले होली के दिन भी देर रात दूध रोड पर सामाजिक तत्वों की ओर से पथराव और मारपीट की घटना हुई थी. एक बार फिर ऐसी ही घटना होने से लोगों में दहशत है. उन्होंने पुलिस से दोनों मामलों में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई है.
यह भी पढ़ेंः 'बुलडोजर एक्शन हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे', भरतपुर में 150 मकानों को अवैध करार देने पर बढ़ा विवाद