सीकर में पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर सीकर जिले के धोद कस्बे में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. डीडवाना-कुचामन जिले की मौलासर पुलिस रेप के आरोपी को पकड़ने गई थी. तभी आरोपी के परिवार के लोगों ने मारपीट की. पुलिसकर्मियों को थप्पड़ जड़े और बाल नोचे.
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया
जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के धोद कस्बे के अनोखु रोड निवासी गौतम पर नाबालिग लड़की बहला फुसलाकर ले गया. किशोरी डीडवाना-कुचामन के मौलासर इलाके की रहने वाली है. किशोरी के घर वालों ने मामला दर्ज करवाया. नाबालिग को पुलिस ने बरामद किया तो उसने रेप का आरोप लगाया. आरोपी गौतम ने उसके साथ रेप भी किया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं को भी जोड़ दिया, और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस वालों के बाल नोचे और थप्पड़ मारे.
पुलिसकर्मियों के बाल नोचे और थप्पड़ जड़े
मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे के आसपास डीडवाना-कुचामन जिले की मौलासर पुलिस के दो कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र नाबालिग से रेप के आरोपी गौतम को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचे. आरोपी को पकड़कर घर से बाहर भी ले आए. इसी दौरान गौतम के परिवार के लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को घर से थोड़ी दूरी पर ही रोक लिया, और पुलिसकर्मियों के बाल भी नोंचे तो थप्पड़ भी जड़े.
पुलिस ने हमलावरों पर कराया केस
रेप का आरोपी गौतम ने पुलिसकर्मियों के चंगुल से भागने का कई बार प्रयास भी किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़े रखा. धोद थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी. सूचना पर धोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और गौतम सहित अन्य लोगों को पकड़ लिया. फिलहाल धोद थाना पुलिस ने मौलासर पुलिसकर्मी कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र की रिपोर्ट पर राज कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी के परिजनों ने किया हमला
धोद थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर की बरड़वा थाना पुलिस एक आरोपी गौतम कुमार बलाई को पकड़ने के लिए धोद थाना इलाके में आई थी. पुलिसकर्मी आरोपी को पड़कर आई तो आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. आरोपी गौतम कुमार धोद थाना इलाके में अपनी बहन के पास रहता है. मुकदमे में जांच पड़ताल और आरोपी की तलाश के लिए डीडवाना कुचामन के बड़वा थाना पुलिस आई थी. फिलहाल आरोपी को पड़कर शांति मांग में गिरफ्तार किया गया है. दोनों कांस्टेबल की ओर से परिजनों पर भी राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: एसआई भर्ती 2021 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, भर्ती फिर से रद्द होगी या नहीं?