दौसा : ACB ने हेड कांस्टेबल को ₹4000 का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, गिरफ्तार

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर दौसा एसीबी के एएसपी महेन्द्र शर्मा की टीम ने दौसा जिले के बांदीकुई में कार्रवाई करते हुए बांदीकुई थाने के हेड कांस्टेबल राम प्रसाद बैरवा को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

दौसा एसीबी की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के लालसोट तहसील अंतर्गत झांपदा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राम प्रसाद बैरवा को एक मामले में परिवादी से ₹ 4000 के साथ लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी दौसा के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसीबी की दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि परिवादी के पुत्र के विरुद्ध दर्ज एक प्रकरण में उसको मुलजिम नहीं बनाने की एवज में मामले में अनुसंधान अधिकारी झापदा थाने के हेड कांस्टेबल राम प्रसाद बैरवा द्वारा ₹4000 रिश्वत राशि की मांग कर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है.

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर दौसा एसीबी के एएसपी महेन्द्र शर्मा की टीम ने दौसा जिले के बांदीकुई में कार्रवाई करते हुए बांदीकुई थाने के हेड कांस्टेबल राम प्रसाद बैरवा को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

इस पर एसीबी भरतपुर के डीआईजी कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी दौसा के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस निरीक्षक नवल किशोर द्वारा टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी झांपदा थाने में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थ राम प्रसाद बैरवा पुत्र सोहनलाल बैरवा निवासी कालोता थाना क्षेत्र कोलवा जिला दौसा को ट्रैप कर परिवादी से रुपए चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एसीबी के डीआईजी कालूराम रावत के निर्देशन में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि एसीबी द्वारा प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. वहीं एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने सभी से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें,

Advertisement
Topics mentioned in this article