पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया साइबर सिक्योरिटी का पाठ, कहा- डिजिटल सुरक्षा बेहद ज़रूरी है

देश में बढ़ रहे साइबर अपराध की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दौसा साइबर क्राइम पुलिस थाना जिले के छात्र-छात्राओं समेत फैकल्टी को साइबर सिक्योरिटी के बारे में जागृत कर रहा है. दौसा जिला पुलिस अधीक्षक  वंदिता राणा के निर्देश पर देशभर में बढ़ रहे साइबर अपराध के खिलाफ अब राजस्थान पुलिस जागरूकता ला रही है. जिसके चलते साइबर अपराध की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगे, और समय रहते साइबर अपराध से किस तरह बचा जा सके इस  उद्देश्य के साथ पुलिस काम करते नजर आ रही है,

महेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक दौसा के नेतृत्व मे जिले मे साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया  गया जिसमें लगभग 2000 लोगों को साइबर का पाठ पढ़ाया गया.

Advertisement

देश में बढ़ रहे साइबर अपराध की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसमें स्टूडेंट्स,फैकल्टी सहित आम लोगों को भी दी गयी साइबर सुरक्षा टिप्स. 

Advertisement

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आनंद शर्मा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा व रामकरण जोशी उच्च  माध्यमिक विद्यालय दौसा में 1500 स्टूडेंट और फैकल्टी को टीम द्वारा साइबर खतरे से अवगत कराया गया. वहीं 500 स्टूडेंट्स और स्टाफ को देहरादून क्लासेज दौसा में साइबर सुरक्षा टिप्स साझा किये गये। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर थाने के कर्मियों द्वारा जिले के अलग अलग जगहों पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किए गए. 

Advertisement

जहां काफी संख्या में स्टूडेंट्स, फैकल्टी सहित आम लोगों को पुलिस की टीम के द्वारा साइबर क्राइम को लेकर सतर्क किया गया और इससे बचाव के उपाय साझा किए गए। इस दौरान उन्हें फर्जी लॉन एप, वर्तमान मे प्रचलित साइबर अपराध, जॉब फोड, सोशल मीडिया ठगी, सेक्सटॉर्शन, क्यूआर बेस्ड पेमेंट फ्रॉड, फर्जी सरकारी साईट,एंटी वायरस और मालवेयर सॉफ्टवेयर जैसे संवेदनशील अपराधों के बारे में जानकारी साझा करते हुए उससे बचने की सलाह दी. इसके अलावा पुलिस टीम ने उन्हें गुड साइबर सिक्योरिटी हैबिट प्रैक्टिस और साइबर सेफ्टी में जानकारी साझा की।

किसी भी तरह की साइबर की  अपराध सूचना इस  नंबर पर दें

साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे मे जानकारी दी गई । किसी भी प्रकार की साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करे.

Topics mentioned in this article