UGC NET 2024: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 18 जून को होगी, 2 बड़े बदलाव हुए

UGC NET 2024: यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को होगी. परीक्षा से एक सप्ताह पहले परीक्षा की डेट जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

UGC NET 2024: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में इस बार बड़े बदलाव किए गए हैं.  चार साल के ग्रेजुएशन कर रहे अभ्यर्थी भी जून में होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं. चार साल का यूजी कोर्स कर रहे अभ्यर्थी किसी भी विषय में नेट परीक्षा में बैठने के योग्य हैं.

OMR मोड में होगी परीक्षाएं

UGC NET 2024 परीक्षा 18 जून को होगी. OMR (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों के लिए परीक्षा होगी. इससे पहले ओएमआर बेस्ड परीक्षा 2018 में बंद कर दिया गया था. सीबीटी बेस्ड CBT मोड में परीक्षा आयोजित किए जा रहे थे. 

2 पालियों में UGC NET 2024 परीक्षा होगी

UGC NET 2024 परीक्षा 2 पालियों में होगी. पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. 


यूजीसी नेट की तीन कैटेगरी 

  • 1- जेआरएफ संग पीएचडी एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार. 
  • 2- जेआरएफ के बिना पीएचडी एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार. 
  • 3- केवल पीएचडी एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार.  इसमें जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की योग्यता नहीं होगी.