विज्ञापन

आमिर ख़ान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहली बार बाहर दिखे, Video हो रहा वायरल

आमिर ख़ान ने 13 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर मीडिया के प्रतिनिधियों को गौरी से मिलवाया था.

आमिर ख़ान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहली बार बाहर दिखे, Video हो रहा वायरल
आमिर ख़ान और गौरी स्प्रैट मुंबई में फ़रहान अख़्तर के दफ़्तर से निकलते देखे गए

Amir Khan Girlfriend: अभिनेता आमिर ख़ान की इन दिनों उनकी नई गर्लफ़्रेंड को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है. आमिर ने पिछले सप्ताह अपने जन्मदिन से एक दिन पहले इस बात की पुष्टि की थी कि वह डेटिंग कर रहे हैं और गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) उनकी गर्लफ़्रेंड हैं. आमिर ख़ान ने 13 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर मीडिया के प्रतिनिधियों को गौरी से मिलवाया था. इसके बाद पहली बार आमिर और गौरी मुंबई में एक साथ सबके सामने नज़र आए. मंगलवार (18 मार्च) को आमिर ख़ान और गौरी स्प्रैट को अभिनेता और निर्देशक फ़रहान अख़्तर के दफ़्तर से निकलते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

गौरी का इंतज़ार कर रहे थे आमिर

मुंबई में आमिर ख़ान और गौरी स्प्रैट एक्सेल ऑफिस गए थे जहां फ़रहान अख़्तर का दफ़्तर है. वायरल वीडियो में दिखता है कि बिल्डिंग से बाहर निकलने के बाद आमिर खान पैपराज़ी का अभिवादन करते हैं. इसके बाद वो गौरी के बाहर आने का इंतज़ार करते हैं. गौरी जैसे ही वह बाहर आती हैं, आमिर उन्हें कार तक ले जाते हैं. गौरी फ़ोटोग्राफ़रों से बचते हुए जल्दी से कार में बैठ जाती हैं. आमिर और गौरी फ़रहान अख़्तर के दफ़्तर क्यों गए थे अभी इसकी जानकारी नहीं है.

मीडिया से गौरी को मिलवाया था

आमिर ख़ान ने 13 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया को गौरी से मिलवाया था और बताया था कि वो बेंगलुरू में रहती हैं. उन्होंने कहा कि वो और गौरी एक-दूसरे को पिछले 25 वर्षों से जानते हैं और एक साल पहले दोनों में दोबारा संपर्क हुआ. उन्होंने बताया कि आमिर ने गौरी को अपने परिवार से मिलवाया है और सब उनके रिश्ते से ख़ुश हैं. हालांकि, शादी की बात पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि वो गौरी के साथ रिश्ते को लेकर कमिटेड हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वो 60 साल की उम्र में शादी के लिए तैयार हैं.

मीडिया से मुलाकात के दौरान गौरी ने बताया कि वह अपने साथी में क्या तलाश रही थीं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना: उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो दयालु, सज्जन और परवाह करने वाला हो." इस पर आमिर ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, "और इतना सब होने के बाद, तुम्हें मैं मिल गया?"

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close