ऑल इंडिया के-पॉप कांटेस्ट 2024, देशभर के 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, विजेताओं को मिलेगा कोरिया जाने का मौका

कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया के-पॉप कांटेस्ट 2024 का ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली के यशोभूमि में धूमधाम से संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता के 14वें संस्करण में देशभर से 10,559 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Korean Cultural Center India: कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया के-पॉप कांटेस्ट 2024 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन नई दिल्ली के यशोभूमि में किया गया. ऑडिटोरियम में आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में  दर्शक मौजूद रहें. इस प्रतियोगिता के 14वें संस्करण में देशभर को कोने-कोने से लोगों ने पार्टिसिपेट किया था. इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश के 8 लोगों की टीम के डांस कैटेगरी में  'द ट्रेंड'  ग्रुप और गायन श्रेणी में कोलकाता की अभिप्रिया चक्रवर्ती ने कॉन्टेस्ट का खिताब जीता. खास बात यह है कि जीते हुए प्रतिभागियों को अब कोरिया जाने का मौका मिलेगा.

देशभर से 10,559 लोगों ने किया पार्टिसिपेट

समापन समारोह में देश के कोने-कोने से 10,559 प्रतिभागियों में से 12 टीमों ने तीन कठिन राउंड्स के बाद फिनाले में हिस्सा लिया. ग्रैंड फिनाले से पहले, कई कोरियाई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. दोपहर 1:30 बजे मशहूर शेफ जंग युन जियोंग ने शाकाहारी किमची बनाने का प्रदर्शन किया, जिसमें 300 लोगों ने भाग लिया और उन्होंने अपनी बनाई किमची को घर ले जाने का मौका भी मिला.

Advertisement

भारतीय फैन को मिला कोरिया जैसा अनुभव

इसके बाद, दोपहर 3 बजे, "डांसिंग फार्मासिस्ट" के नाम से मशहूर यूट्यूबर गो ताए-क्यूंग ने के-पॉप रैंडम प्ले डांस का नेतृत्व किया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. जून 2023 में शुरू हुए बॉय ग्रुप LUN8 ने भारतीय Hallyu प्रशंसकों को एक खास अनुभव दिया, जिससे उन्हें ऐसा लगा जैसे वे कोरिया में एक लाइव शो देख रहे हैं. मंच पर उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों के बीच खूब उत्साह पैदा किया.

Advertisement

कोरिया के लिए मिलें राउंड-ट्रिप एयरलाइन टिकट 

भारतीय प्रशंसकों के समर्थन के लिए कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र एक उपहार कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिसमें पहले से बुक किए गए टिकटों के आरक्षण कोड की लॉटरी के माध्यम से दो भाग्यशाली के-पॉप प्रशंसक कोरिया के लिए राउंड-ट्रिप एयरलाइन टिकट मिलें.

Advertisement

कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के निदेशक ह्वांग इल योंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'भारतीय प्रशंसकों के जोशीले समर्थन के लिए धन्यवाद, के-पॉप को बहुत प्यार मिला है, जिसने हमें इस ग्रैंड फिनाले तक पहुंचाया है. हम अगले साल और भी शानदार मंच के साथ लौटने की उम्मीद कर रहे हैं'

ये भी पढ़ें-  '26 साल पहले मेरा 'एक्ट' सही नहीं था, आज अफसोस होता है' सलमान खान ने शो के दौरान क्यों कही ये बात

Topics mentioned in this article