AR Rahman: 'हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे करेंगे'... पत्नी सायरा से तलाक पर संगीतकार एआर रहमान ने बयां किया दर्द

AR Rahman and wife Saira Banu: एआर रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी. 29 साल बाद बुधवार को संगीतकार और उनकी पत्नी ने अलग होने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AR Rahman and wife Saira Banu

AR Rahman and wife Saira Banu announce separation: संगीतकार एआर रहमान के चाहने वालों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. वह अपनी पत्नी सायरा के साथ 30 साल का रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं. वह उनसे तलाक लेने जा रहे हैं. ऑस्कर विजेता संगीतकार ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी है. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement


X पर बयान किया दिल का दर्द

संगीतकार एआर ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर शादी खत्म करने के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "हमें उम्मीद थी कि हम साथ में ग्रैंड थर्टी तक पहुंचेंगे, लेकिन जीवन में अक्सर हमारे लिए कुछ और ही तय होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस अव्यवस्था में, हम अर्थ की तलाश करते हैं, हालांकि टुकड़ों को फिर कभी अपनी जगह नहीं मिल सकती। इस नाजुक समय में हमारी  प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद."

Advertisement

शादी के 29 साल बाद लेंगे तलाक

इस जोड़े ने शादी के 29 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी शादी 1995 में हुई थी. इससे पहले, 1989 में रहमान ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. 29 साल की शादी से उनके तीन बच्चे हैं - अमीन, रहीमा और खतीजा. उनकी पत्नी सायरा चेन्नई के एक व्यवसायी की बेटी हैं. उन्होंने हमेशा खुद को बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर ही रखा है.

Advertisement

मां की पसंद है सायरा

1992 में रोजा के बाद वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे थे. जिसके चलते उनका शेड्यूल काफी व्यस्त हो गया था. ऐसे में उनकी शादी की उम्र भी निकलती जा रही थी. उनकी मां अक्सर उन्हें इस बारे में टोका करती थीं. जिसके चलते उन्होंने लड़की ढूंढने की जिम्मेदारी अपनी मां को ही दे दी थी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के लिए तीन गुण बताए थे. जिसमें वह पढ़ी-लिखी, खूबसूरत और तीसरी बात वह स्वभाव से विनम्र होनी चाहिए. जब ​​उनकी मां ने सायरा को देखा तो उन्होंने उसी वक्त उन्हें अपने बेटे के लिए पसंद कर लिया था क्योंकि वह उनके रहमान के जरिए बताई गई पसंद में बिल्कुल फिट बैठती थीं. 

 फैंस को लगा गहरा सदमा

जाहिर है, बुधवार को उनके तलाक की खबर उनके वकील ने एक प्रेस रिलीज में दी थी. जिसके बाद एआर रहमान के फैंस काफी दुखी हैं. उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है. स्टेटमेंट में कहा गया कि भावनात्मक तनाव के चलते दोनों यह फैसला ले रहे हैं.