बालकनी में बुलेट प्रूफ ग्लास, CCTV कैमरे... सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट बना छावनी 

सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहां से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Salman Khan Galaxy Apartment Security:  बाबा सिद्धकी हत्या के बाद अभिनेता सलमान ख़ान की सुरक्षा में इज़ाफ़ा किया गया है. सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को छावनी में बदल दिया गया है, घर की खिड़कियों पर अब बुलेट प्रूफ कांच लगा दिए गए है. कुछ दिन पहले अभिनेता सलमान ख़ान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स पर रेनोवेशन हुआ था. गैलक्सी के आसपास और उनके घर के पास हाईटैक सिक्योरिटी सिस्टम को भी लगाया गया है, साथ ही हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा को भी इनस्टॉल किया गया है.  साथ ही पूरे अपार्टमेंट के किनारे हाई सिक्योरिटी ट्रेस भी लगाए गए है.

बालकनी पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया

पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या भी की गई थी. इन तमाम घटनाक्रमों को देखते हुए सलमान खान के उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया है जहां से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते हैं.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चार्जशीट दायर

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा कल मकोका कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है. इस चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या 3 मुख्य कारणों की वजह से की गई थी. जिसमें सलमान खान का करीबी होने की एक वजह थी. वही बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख की सुपारी दी गई थी उसका भी चार्जशीट में जिक्र किया गया है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा के गेट पर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर