Chhoti Holi Wishes: 'रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ' छोटी होली पर अपनों को भेजिए खूबसूरत मैसेज 

Happy Chhoti Holi 2025 Wishes: रंगों से भरी होली से एक दिन पहले छोटी होली का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन होलिका दहन किया जाता है और दोस्त-यारों को हल्का रंग लगाकर त्योहार की शुरुआत की जाती है. ऐसे में, आप भी अपने परिवार और दोस्तों को छोटी होली की शुभकामनाएँ भेजकर इस खुशी को साझा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ChhotI Holi Wishes 2025: रंगों के त्योहार होली में भेजें आपके अपनों को बधाई सन्देश

Holi Wishes 2025: होली का त्योहार दो दिन तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है, जिसे छोटी होली भी कहा जाता है. दूसरे दिन धुलैंडी पर रंगों की होली खेली जाती है. छोटी होली के दिन घरों में गुजिया और अन्य पकवान तैयार किए जाते हैं, बाजार से रंग-गुलाल खरीदे जाते हैं, और होलिका दहन के लिए पूजा सामग्री जुटाई जाती है. इस दिन ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोग अपने दोस्तों को रंग लगाकर त्योहार की शुरुआत कर देते हैं.

ऐसे में, आप भी अपने प्रियजनों को छोटी होली की शुभकामनाएँ भेज सकते हैं और इस पावन अवसर पर अपने रिश्तों में रंगों की मिठास घोल सकते हैं. इन सुंदर बधाई संदेशों के साथ सभी को विश करें हैप्पी छोटी होली.

Advertisement

स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो दोस्ती का रंग सबको यारों
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

रंगों का तत्योहार होली

होलिका की आग में जल जाएं सारे दुख-दर्द,
खुशियों के रंग से महक उठे हर आंगन.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे,
इस होली खुशियों की बारिश तुम पर बरसे.
प्यार और उमंग का त्योहार है प्यारा,
मस्ती में झूमो संग अपनों के प्यारा. 

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी.
न जात-पात, न भेदभाव का नाम,
बस प्रेम और अपनापन हो हर ओर तमाम.

होलिका की आग में जल जाएं सारे दुख-दर्द,
खुशियों के रंग से महक उठे हर आंगन.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

यह ही पढ़ें-तमाशा और गुलाल गोटा, जानें क्यों खास है जयपुर की होली? जिसे मनाने 7 समंदर पार से भी आते हैं लोग