इजरायली हिट सीरीज Fausa के क्रू मेंबर Matan Meir की गाजा में मौत, हमास आतंकी के खिलाफ लड़ रहे थे वॉर

फौदा एक इजरायली टीवी सीरीज है. जिसे इसराइल के पूर्व सैनिक लियोर रज और उनकी टीम ने (Lior Raz) ने मिल कर बनाया है. नेटफ्लिक्स पर यह सीरिज 2016 में रिलीज की गई थी. यह इजराइल का एक लोकप्रिय टीवी शो है. जिसे अरबी और हिब्रू में फिल्माया गया है. वहीं नेटफ्लिक्स पर यह इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच अभी भी युद्ध जारी है. दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजरायल की लोकप्रिय वेब सीरीज फौदा (Fauda) के एक क्रू मेंबर की कथित तौर में गाजा में कार्रवाई के दौरान मौत होने की जानकारी यरुशलम पोस्ट के हवाले से मिली है.

आपको बता दें कि इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच जारी इस खूनी संघर्ष में विश्व प्रसिद्ध नेटफ्लिक्स ड्रामा सीरीज ‘फौदा' के मशहूर टेलीविजन निर्माता मातन मीर (Matann Meir -38) की गाजा के बेत हनौन इलाके में एक मस्जिद के करीब सुरंग में हुए विस्फोट में मौत हो हुई है.

गोलन हाइट्स के ओडेम के रहने वाले मीर की शुक्रवार को मौत हो गई. उन्हें इजराइली टेलीविजन शो 'फौदा' में उनके काम के लिए जाना जाता था, जिसका तीसरा सीजन गाजा पट्टी पर आधारित था. Fauda एक्टर Lior Raz कहलाते हैं इजरायली जेम्स बॉन्ड, सेना में ...

Advertisement

फौदा टीम के लोगों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा कि, ''हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे ‘फौदा' परिवार के सदस्यों में से एक, मातन मीर गाजा में कार्रवाई के दौरान मृत्यु हो गई है. इस दु:खद क्षति से कलाकार और निर्माण टीम के सदस्य दु:खी हैं. हम मातन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. 'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'

'फौदा' के अभिनेता लियोर रेज ने इजराइली वेब पोर्टल 'वाइनेट' से मीर के दिलदार व्यक्तित्व के रूप में प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे प्यार करता था, मातन, आप हर पल मेरे लिए यहां थे आप बस मदद करना चाहते थे और दूसरों के लिए यहां रहना चाहते थे.'

मीर 551वीं ब्रिगेड की 697वीं बटालियन में तैनात थे. वहीं 10 नवंबर को हुए धमाके में मीर के साथ बटालियन के चार सैनिक मारे गए थे.

Advertisement

Tanaav: इजरायली हिट सीरीज 'फौदा' का इंडियन अडैप्शन लेकर आ रहे हैं सोनीलिव और अप्लॉज एंटरटेनमेंट, मानवीय भावनाओं पर आधारित है शो