Kiki Hakansson: पहली मिस वर्ल्ड किकी हाकनसन का 95 साल की उम्र में निधन 

उनके बेटे क्रिस एंडरसन ने भी अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें "वास्तविक, दयालु, प्यार करने वाली" बताया. उन्होंने आगे कहा, "उन्हें उनकी गर्मजोशी और उदारता के लिए सभी जानते हैं और वे उन्हें याद रखेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kiki Hakansson: पहली मिस वर्ल्ड किकी हकेन्सन का सोमवार को निधन हो गया है. वो 95 साल की थीं. खबर के मुताबिक कैलिफोर्निया में अपने घर पर नींद में ही उनकी मौत हो गई. ऑफीशियल मिस वर्ल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके इंस्टाग्राम पर यह दुखद खबर शाया की गई. पोस्ट में लिखा "वह शांतिपूर्वक, आराम से थीं और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई." किकी हकनसन ने 1951 में लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. 

29 जुलाई, 1951 को लिसेयुम बॉलरूम में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत में ब्रिटेन के महोत्सव से जुड़े एक बार के आयोजन के रूप में की गई थी. हालांकि प्रतियोगिता एक वैश्विक संस्था बन गई और किकी की जीत ने मिस वर्ल्ड विरासत की शुरुआत की.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि में, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आधिकारिक पेज ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. आधिकारिक पोस्ट में लिखा था, "हम किकी के परिवार के सभी सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में अपना प्यार और प्रार्थनाएं भेजते हैं."

Advertisement

उनके बेटे क्रिस एंडरसन ने भी अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें "वास्तविक, दयालु, प्यार करने वाली" बताया. उन्होंने आगे कहा, "उन्हें उनकी गर्मजोशी और उदारता के लिए सभी जानते हैं और वे उन्हें याद रखेंगे."

मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने अपने निजी विचार साझा करते हुए कहा, "किकी एक सच्ची लीड थीं और इसलिए यह उचित था कि किकी को पहली मिस वर्ल्ड के रूप में इतिहास में अपना स्थान मिले." मोर्ले ने आगे कहा, "हम अनंत काल तक पहली मिस वर्ल्ड, केर्स्टिन (किकी) हकनसन की यादों का जश्न मनाते रहेंगे. वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें - ''वसुंधरा खुद का नाम पढ़ कर पर्ची खा जातीं, बाद में कौन क्या करता'' भजनलाल के CM बनने पर बोले बेनीवाल

Topics mentioned in this article