Bollywood: 27 साल बाद Hritik Roshan ने खोला राज, बताया किस बात पर उन्हें बेहद महसूस होती है शर्मिंदगी

Entertainment News: 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह किस बात से अक्सर बेहद शर्मिंदा होते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hritik Roshan and Amisha Patel

Hritik Roshan News: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 27 साल बाद भी उन्हें किस बात पर शर्मिंदगी महसूस होती है. 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया. लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ पन्ने शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताया है कि आज भी वह वैसे ही हैं जैसे 25 साल पहले थे.

25 साल बाद आज भी हो जाती है नर्वसनेस

उन्होंने बताया कि अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' की तैयारी करते समय उन्हे याद है कि वह कितना नर्वस थे. अब 25 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उन्हें वही नर्वसनेस महसूस होती है जब भी वह कोई नई फिल्म शुरू करते हूं. इस कारण उन्हें अपने शुरुआती दिन याद आने लगते हैं. और इतनी सारी फिल्में करने के बाद भी वह परेशान हो जाते है.

Advertisement
Advertisement

 27 साल बाद होती है शर्मिंदगी महसूस  

ऋतिक रोशन ने कई बेहतरीन हीरोइनों के साथ काम किया है. उन्हें ऑनस्क्रीन देखकर कभी नहीं लगता कि वह इतने नर्वस हैं. उन्होंने अपने शेयर किए गए नोट में लिखा है कि 27 साल बाद यह बात बताने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है. क्योंकि उन्हें लगता था कि वह इसे हैंडल कर सकते हैं. लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं. इतने सालों में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि तब से लेकर अब तक क्या बदल गया है. क्योंकि इन पन्नों और इन पर लिखे शब्दों को पढ़कर ऐसा लगता है कि आज भी यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा सालों पहले था. 

Advertisement

 रफ बुक में लिखी जिंदगी की कहानी

वह आगे लिखते हैं कि वह समझ नहीं पा रहे है कि यह अच्छा है या बुरा. अपने जीवन के इस मोड़ पर, वह केवल इतना जानते हैं कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और यह किया जाता रहेगा. कहो ना प्यार है की यह 25वीं सालगिरह है और एकमात्र चीज जिसका वह जश्न मनाना चाहते है, वह उनकी रफ बुक में लिखी गई चीजें जो उन्होंने अपने लाइफ के हर पड़ाव पर लिखी हैं. केवल एक चीज है जो मुझे राहत देती है और वह है लचीलेपन का प्रमाण. पहले पन्ने के नीचे "एक दिन" लिखा है, लेकिन वह दिन कभी नहीं आया या शायद आया लेकिन मैं चूक गया क्योंकि मैं किसी और चीज की तैयारी कर रहा था.

2025 रहेगा ऋतिक रोशन के लिए हैप्पी

बॉलीवुड के  मोस्ट हेडसम एक्टर्स में से ऋतिक रोशन का नाम भी सामने आता है. इस वक्त ऋतिक रोशन के खाते में तीन बड़ी फिल्में हैं. इस वक्त वो ‘वॉर 2' पर काम कर रहे हैं. इसी से वो वापसी भी करने वाले हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा' में भी उनके कैमियो की बात सामने आ रही है. इसके अलावा ‘कृष 4' पर भी लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है.