IIFA 2024: आईफा अवॉर्ड में दिखा एनिमल मूवी का दबदबा, शाहरूख को बेस्ट एक्टर तो हेमा मालिनी को मिला सिने जगत का बड़ा सम्मान

IIFA 2024 Winners List: बू धाबी में बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है. भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड आईफा 2024 (IIFA 2024) की सबसे बड़ी नाइट थी. जिसका अवॉर्ड समारोह अबू धाबी के यास आइलैंड (Yas Island) में आयोजित किया गया.

Advertisement
Read Time: 3 mins
I

IIFA 2024 Winners List: पिछले तीन दिनों से अबू धाबी (Abu Dhabi) में बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है. बीते शनिवार की रात भारतीय सिनेमा (Indian Film Industry) के सबसे बड़े अवॉर्ड आईफा 2024 (IIFA 2024) की सबसे बड़ी नाइट थी. जिसका अवॉर्ड समारोह अबू धाबी के यास आइलैंड (Yas Island) में आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में पिछले साल रिलीज हुई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों को सम्मानित किया गया. IFFA 2024 की अवॉर्ड नाइट को खास बनाने के लिए हिंदी सिनेमा में हमेशा चमकने वाली रेखा, विक्की कौशल, कृति सेनन समेत कई सितारों ने अपनी खास परफॉर्मेंस से इस सुनहरी रात को यादगार बना दिया। शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया.

Advertisement

'एनिमल' मूवी का IIFA में दिखा दबदबा

 शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी ने अपनी शानदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड जीते. शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, कृति सेनन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय सहित कई सितारे इस फंक्शन में शामिल हुए थे.डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला, जिसमें  विक्रांत मैसी ने आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा  का रोल निभाया था. अवॉर्ड सेरेमनी के साथ यहां बॉलीवुड सितारों ने अपने डांस से धमाल मचाया. शाहिद कपूर, विक्की कौशल और कृति सेनन ने अपने दमदार पर्फॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता. 70 की उम्र में आइफा के मंच पर रेखा के डांस  ने सभी को चौंका दिया. फिर से एक बार उमराव जान की अदायगी ने महफिल लूटते हुए वहां मौजूद सभी को अपना दीवाना बना लिया. 

Advertisement

ये रही विनर्स की फुल लिस्ट

अवॉर्ड कैटेगरीविजेताओं की सूची
बेस्ट फिल्मभूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा
बेस्ट डायरेक्टरविधु विनोद चोपड़ा - 12वीं फेल
बेस्ट एक्टरशाहरुख खान - जवान
बेस्ट एक्ट्रेसरानी मुखर्जी - मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरअनिल कपूर - एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसशबाना आज़मी - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनबॉबी देओल - एनिमल
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशनप्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, अशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर - एनिमल
सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (Male) भूपिंदर बब्बल - अर्जन वैली (एनिमल)
सर्वश्रेष्ठ प्लैबेक सिंगर (Female)शिल्पा राव - चालेया (जवान)
वर्ष का नवोदित कलाकारअलिज़ेह अग्निहोत्री
भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धिहेमा मालिनी

Topics mentioned in this article