Rajasthan: आज रात 8 बजे टीवी पर प्रसारित होगा IIFA 2025 अवॉर्ड शो, माधुरी और नोरा का दिखेगा ग्रेसफुल डांस

Bollywood News: IIFA अवॉर्ड्स 2025 एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसका प्रसारण रविवार 16 मार्च को रात 8 बजे जी टीवी पर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIFA 2025

IIFA 2025: दुनिया भर में IIFA अवॉर्ड्स 2025 की धूम है, जिसका आयोजन हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भव्य तरीके से किया गया. अवॉर्ड शो ने अपनी 25वीं सालगिरह मनाई, दो दिनों तक राजस्थान की राजधानी जयपुर  बॉलीवुड के बड़े सिने सितारों से भरी रही. कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने अवॉर्ड को होस्ट किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया. शाहरुख खान, करीना कपूर और नोरा फतेही की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया.

16 मार्च रात 8 बजे होगा टीवी पर प्रसारित

जो दर्शक इस भव्य अवसर का हिस्सा नहीं बन पाए, उनके लिए एक बेहतरीन मौका आया है. जिसका प्रसारण अब टीवी पर किया जाएगा. IIFA 2025 का प्रसारण 16 मार्च रविवार को रात 8 बजे जी टीवी पर किया जाएगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर एक खास परफॉर्मेंस देने वाले हैं. इसके अलावा इस अवॉर्ड शो में दर्शकों को एक बार फिर जयपुर की गलियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. साथ ही बड़े पर्दे के कलाकारों को एक बार फिर टीवी पर देखना काफी रोमांचक होगा.

8 और 9 मार्च को जयपुर में  हुआ था आयोजित 

आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली के खास मौके पर 8 और 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में इस अवॉर्ड शो का खास आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड शो को कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने को-होस्ट किया था. इसमें शाहरुख खान, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर समेत कई सुपरस्टार्स शामिल हुए थे.

Advertisement

लापता लेडीज को मिला था बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

वहीं  IIFA अवॉर्ड्स के 25 वें अवार्ड शों में किरण राव की ‘लापता लेडीज' ने धमाल मचाया और 10 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीते. यह अवॉर्ड शो इस बार न केवल बॉलीवुड की प्रतिभाओं का जश्न था, बल्कि भारतीय सिनेमा की नई ऊंचाइयों को दर्शाने वाला मंच भी बना. 

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu News: प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु,सोशल मीडिया पर पहली फिल्म के रिलीज का किया एलान

Advertisement
Topics mentioned in this article