IPL 2025: शाहरुख़ ख़ान ने KKR के नए कैप्टन से कहा- थैंक्यू, टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे कोलकाता

KKR के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख़ ख़ान का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह अपनी टीम के हर सदस्य के पास जाकर उनसे मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केकेआर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है

Cricket: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने कोलकाता में आईपीएल (Indian Premier League) के नए सीज़न की शुरुआत से पहले कोलकाता में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों से मुलाकात की है. आईपीएल का 18वां सीज़न शनिवार,  22 मार्च  को कोलकाता में शुरू हो रहा है. पहले मैच में केकेआर का मुकाबला रॉयल चैलेंज बैंगलोर (RCB) से होने वाला है. शाहरुख़ ख़ान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के को-ओनर हैं. आईपीएल के इस सीज़न में दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ उतरी हैं. केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं और रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान हैं.

केकेआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख़ ख़ान का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह अपनी टीम के हर सदस्य के पास जाकर उनसे मिलते हैं और बातें करते हैं. इस पोस्ट का कैप्शन है - "किंग ख़ान का प्यार, नाइट्स के नाम". 

इस वीडियो में शाहरुख़ ख़ान खिलाड़ियों के पास जाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं. वो कहते हैं- "गॉड ब्लेस यू, आप सब स्वस्थ रहें, खुश रहें. थैंक यू चंदू सर, इनका ध्यान रखने के लिए." शाहरुख़ ने टीम के नए सदस्यों का स्वागत किया और ख़ास तौर पर कैप्टन अजिंक्य रहाणे को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा,"थैंक यू अजिंक्य, हमारे साथ आने के लिए, और कैप्टन बनने के लिए, गॉड ब्लेस यू. उम्मीद है आप सबको हमारे साथ अच्छा लगेगा."

Advertisement

सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान शुक्रवार की शाम को कोलकाता पहुंचे. वह ईडेन गार्डेन्स में आईपीएल के ओपनिंग समारोह में हिस्सा लेंगे. उनके कोलकाता पहुंचने पर स्वागत के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. टी-शर्ट और जींस पहने शाहरुख़ ख़ान ने प्रशसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और फ्लाइंग किस दिए.

ये भी पढ़ें-: IPL के सबसे पहले मैच में भी भिड़े थे KKR और RCB, अकेले 158 रन बनाए थे इस खिलाड़ी ने

Advertisement
Topics mentioned in this article