Rajasthan News: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) के गाने को जयपुर के चोमू पैलेस (Chomu Palace) से लॉन्च किया गया. बुधवार दोपहर हुए इस प्रोग्राम में अक्षय कुमार के साथ एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya ) भी मौके पर मौजूद रहे.
खत्म हुआ क्रेडिट विवाद
गाना रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस फिल्म के गाने ''मायें'' में गीतकार मनोज मुंतशिर को क्रेडिट दिए जाने को लेकर विवाद खत्म हो गया है. अब कोई विवाद नहीं है. ये गाना मनोज मुंतशिर ने लिखा है और ये उन्हीं के पुराने गाने 'तेरी मिट्टी' की याद दिलाता है. मनोज मुंतशिर ने फिल्म के गाने में उनको क्रेडिट नहीं दिए जाने को लेकर X पर पोस्ट करते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
एक्टर ने शेयर की अपनी यादें
यह फ़िल्म 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध में पर आधारित है. फ़िल्म के ज़रिए युवा पीढ़ी को इतिहास को समझने का मौक़ा मिलेगा. अक्षय कुमार ने फ़िल्म में उपयोग में लिए गये कवि प्रदीप के गाने 'मेरे वतन के लोगों' से भी जुड़ी हुई अपनी बचपन की यादें की यादें शेयर की.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों चोमूं में अपनी आने वाली फ़िल्म भूत मामला की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी रिलीज़ होने वाली फ़िल्म स्काई फ़ोर्स के गाने को लॉन्च किया है. फ़िल्म 26 जनवरी के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें:- SI भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक दंडवत जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका