Sanam Teri Kasam Re Released: वैलेंटाइन वीक का क्रेज इन दिनों हर उम्र के लोगों पर है. प्यार के इस रंग को भुनाने के लिए सिनेमा हॉल मालिक भी पीछे नहीं रहे. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में ही उन्होंने 2016 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म सनम तेरी कसम को 7 फरवरी यानी रोज डे के दिन फिर से रिलीज कर दिया है. तब से लेकर आज तक यह फिल्म तीसरे दिन भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. दिलचस्प बात यह है कि 8 साल पहले जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर आते ही फ्लॉप हो गई थी. लेकिन समय के साथ इस फिल्म के चाहने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.
भालू गर्ल इज बैक
फिल्म की कहानी, इसके किरदार, गाने और एक्टर्स को लोगों ने खूब पसंद किया है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane)की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा है. फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए अपने फैंस को खुशखबरी दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था 'भालू गर्ल इज बैक' और अब हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इस पर रिएक्शन दिया है.
हाउसफुल चल सनम तेरी कसम का हर शो
मावरा होकेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिनेमाघरों से सनम तेरी कसम देख रहे दर्शकों का एक वीडियो रीशेयर किया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि दर्शक फिल्म देखने के बाद किस तरह शोर मचा रहे हैं. इस वीडियो को रीशेयर करते हुए मावरा ने कैप्शन में लिखा, "यह वाकई चौंकाने वाला है दोस्तों. मैंने सुना है कि हम कुछ रिकॉर्ड बना रहे हैं और हर जगह हाउसफुल चल रहा है. आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. आप सभी को ढेर सारा प्यार."
9 साल पहले किया था डेब्यू
मावरा होकेन पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं. हाल ही में उन्होंने 5 फरवरी को अपने को-एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह किया. उन्हें बॉलीवुड में फिल्म सनम तेरी कसम से ही पहचान मिली थी. यही उनका बॉलीवुड डेब्यू भी था. वह सरू के किरदार मे नजर आई थीं. उनकी अदाकारी और खूबसूरती ने भारतीय दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. आज मावरा के सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि भारत में भी उनके बहुत चाहने वाले हैं. फिल्म में हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में थे.