PV Sindhu Wedding: पीवी सिंधु की शादी के बाद मिली पहली झलक, लाल जोड़े की जगह इस रंग की साड़ी में दिखीं साउथ की दुल्हन

PV Sindhu Wedding Pics: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने उदयपुर में वेंकट दत्ता साई से शादी की. शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई. शाही शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ की दुल्हनियां के रुप में पीवी सिंधु
Social Media X

PV Sindhu Bride First Look: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को झीलों के शहर उदयपुर के होटल रैफल्स में हैदराबाद के वेंकट दत्ता से भव्य समारोह में शादी कर ली. शादी की रस्में 20 से 21 दिसंबर तक चलीं, जिसके बाद 22 दिसंबर को उनकी शादी हो गई. शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा राजनीति, खेल और अन्य जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

पीवी सिंधु की शादी के बाद की पहली तस्वीर

शादी के बाद बैडमिंटन स्टार के फैंस उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में शादी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिंधु की शादी के बाद की तस्वीरें शेयर की हैं. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके बगल में उनके लाइफ पार्टनर वेंकट दत्त साईं गोल्डन शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर की फोटो

फोटो शेयर करते हुए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा- उदयपुर में कल शाम हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके भावी नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.

Advertisement

साउथ की दुल्हन के रूप में खूब जंची पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने अपने डी-डे को यादगार बनाने के लिए उदयपुर के रैफल्स में शाही शादी की. इस खास मौके पर बैडमिंटन स्टार साउथ की दुल्हनिया बनीं. शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ परिवार और दोस्तों के बीच हुई. शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उदयपुर के रैफल्स में आयोजित समारोह में मेहमानों का स्वागत किया गया. शादी की रस्मों के अलावा मेहंदी, संगीत और अन्य समारोह भी आयोजित किए गए. सिंधु और अर्जुन की शादी से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की.

20 दिसंबर को शुरू हुआ था कार्यक्रम

सिंधु और दत्ता साईं 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी देंगे. शादी की रस्में 20 दिसंबर को संगीत समारोह के साथ शुरू हुईं, उसके बाद हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं. सिंधु के पिता ने कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे, लेकिन शादी की तैयारियां महज एक महीने में पूरी हो गईं। सिंधु के व्यस्त प्रशिक्षण और प्रतियोगिता कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शादी की तारीख तय की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PV Sindhu Wedding: उदयपुर के जिस रैफल्स होटल में होगी पीवी सिंधु की शादी, उसके एक कमरे का किराया जानकर बेहोश हो जाएंगे आप

Topics mentioned in this article