'मैं बच्चों को अकेले भी पाल सकती हूं', लेकिन...' रोते हुए Ritu Rathee ने बताया क्यों जरूरी है उनके लिए Gaurav Taneja का साथ

Ritu Rathee On Divorce Rumours: दो दिन की चुप्पी के बाद आखिरकार रितु राठी ने एक इंस्टा पोस्ट के ज़रिए गौरव तनेजा से तलाक की अफवाहों का सच बता दिया है. आगे क्या प्लानिंग कर रही हैं रितु?

Advertisement
Read Time: 3 mins

Entertainment News: मशहूर भारतीय यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) उर्फ ​​फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast)और उनकी पत्नी रितु राठी (Ritu Rathee) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. रितु राठी के जरिए यह बताए जाने के बाद कि उनकी 28 साल की शादी में सबकुछ ठीक नहीं था और उनके पति गौरव तनेजा उन्हें धोखा दे रहे थे, लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति जताना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर लोगों ने उनके पति गौरव को जमकर फटकार भी लगाई है.

Advertisement

इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया विडियो

दो दिनों से चल रहे इस हंगामे के बाद कल रितु राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं अपने बच्चों की परवरिश अकेले कर सकती हूं.' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से तनेजा को विलेन बनाना बंद करने की अपील की. ​​उन्होंने तनेजा की बातों को भी दोहराया, जिन्होंने तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए कहा था कि 'पुरुष बहुत जल्दी विलेन बन जाते हैं.

Advertisement

'मैं समर्थ हूं.. अपने बच्चों को पालने के लिए 

वीडियो में उन्होंने अपनी 28 साल की शादी की अहमियत बताई और बताया कि क्यों वो आज भी गौरव के साथ रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने बच्चों की परवरिश करने में सक्षम हूं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सब उसी आदमी की वजह से कैसे संभव है जो आज लोगों की नजरों में विलेन बन चुका है. क्योंकि इस दौरान उसने मुझे हमेशा बराबरी का दर्जा दिया है. ताकि मैं अपने बच्चों की परवरिश अकेले कर सकूं.'

Advertisement

गौरव मेरे लिए है जरूरी-  रितु राठी

इसके आगे वह उन लोगों से भी सवाल किया है जो उनके और गौरव के अलग होने के पीछे पड़े हुए है. तो उन्होंने कहा कि भारत देश में कितने ही लोग ऐसे है जो अपनी वाइफ को इक्वल ट्रीट करते है. उसने किया है. क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने सवालों को भगवान के आगे रखा है. मैंने रखा है. यह मेरी पर्सनल लाइफ है और अगर इसे मुझे सबके सामने लाना होता तो मैं उसे वहां नहीं बल्कि अपने इंस्टा पर शेयर करती. शादी में अक्सर ऐसा होता है कि शादी दो लोगों के बीच होती है. पति-पत्नी के बीच एक छोटी-सी बात हुई. उसे (गौरव तनेजा) लगा कि वह सही है, मुझे लगा कि मैं सही हूं. वह जिद्दी हो गया, मैं भी जिद्दी हो गई. बस इस बात को लोगों ने सोशल ऐजेंडा बना दिया. 

Topics mentioned in this article