विज्ञापन

शालिनी पांडे की पसंदीदा को-स्टार हैं शबाना आजमी, बोलीं- 'उन्होंने मुझे प्रेरित किया'

अभिनेत्री ने शबाना आजमी और ज्योतिका जैसे सितारों के साथ अपने काम करने के अनुभव को भी शेयर किया. अभिनेत्री ने कहा, "मेरे माता-पिता शबाना आजमी को पसंद करते हैं. मैंने उनके बारे में उनसे सुना है. मैंने उनकी कई फिल्म देखी है और मैं शबाना जी की फैन हूं.

शालिनी पांडे की पसंदीदा को-स्टार हैं शबाना आजमी, बोलीं- 'उन्होंने मुझे प्रेरित किया'

अभिनेत्री शालिनी पांडे हाल ही में वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में 'राजी' के किरदार में नजर आईं, जिसकी खूब सराहना हो रही है. सीरीज में शालिनी अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आईं. उन्होंने शबाना को अपना पसंदीदा को-स्टार बताया.

'अर्जुन रेड्डी', 'जयेशभाई जोरदार' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली शालिनी पांडे ने एक बार फिर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस बहुचर्चित सीरीज में शालिनी पहली बार दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका मिला. हाल ही में एक साक्षात्कार में शालिनी ने इस अनुभव पर दिग्गज अभिनेत्री के प्रति प्रशंसा व्यक्त की और उनके साथ काम करने पर खुद को लकी बताया.

शालिनी का मानना है कि किसी भी युवा कलाकार के लिए शबाना आजमी जैसी दिग्गज के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है.

शालिनी पांडे ने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जानने का अवसर मिला. अगर मुझे जीवन में आगे बढ़ना है, तो मैं अपने व्यक्तित्व को संवारना चाहूंगी."

शालिनी ने शबाना आजमी को अपना सबसे पसंदीदा को-स्टार बताते हुए कहा, "मेरी फेवरेट को-स्टार शबाना आजमी हैं. उनके साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया, वह प्यारी इंसान हैं."

इससे पहले शालिनी ने बताया था कि वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं 'राजी' के किरदार में हूं. वह एक प्यारी, सरल और घरेलू लड़की है, लेकिन फिर वह उथल-पुथल से गुजरती है. इस किरदार को निभाने के लिए मैंने उसकी गहराई की खोज की और यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव था. साधारण 'राजी' पूरी तरह से बदल जाती है. राजी की भूमिका निभाना बहुत दिलचस्प था.”

अभिनेत्री ने शबाना आजमी और ज्योतिका जैसे सितारों के साथ अपने काम करने के अनुभव को भी शेयर किया. अभिनेत्री ने कहा, "मेरे माता-पिता शबाना आजमी को पसंद करते हैं. मैंने उनके बारे में उनसे सुना है. मैंने उनकी कई फिल्म देखी है और मैं शबाना जी की फैन हूं. इस तरह के कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इसकी शूटिंग करते हुए हमें बहुत मजा आया. हमारे पास एक साथ सीन नहीं हैं, मैं उनके काम की प्रशंसा करती हूं, ज्योतिका और अन्य सभी के साथ काम करना काफी मजेदार रहा.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो शलिनी 'डब्बा कार्टेल' के बाद जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बैंडवाले' में नजर आएंगी. इसके अलावा, उनके पास धनुष के साथ एक बेहद रोमांचक फिल्म भी है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close