जानें शाहरुख खान की हेल्थ का ताजा अपडेट, तबीयत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के केडी अस्पताल में हुए थे भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shah Rukh Khan Health: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल (KD Hospital, Ahmedabad)  में भर्ती कराया गया है. बता दें, शाहरुख खान आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मालिक है. वह 21 मई को अहमदाबाद में खेले गए कोलाकात और हैदराबाद (KKR vs SRH) मैच में स्टेडियम में मौजूद थे. वहीं अब 22 मई को उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है.

गर्मी की वजह से बिगड़ी तबीयत

हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि शाहरुखान की तबीयत क्यों और कैसे बिगड़ी है. लेकिन बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में ज्यादा गर्मी होने के कारण उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी बाद शाहरुख खान को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब खबर है कि किंग खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डिहाइड्रेशन और गर्मी को देखते हुए डॉक्टर ने एक्टर को आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement

कोलकाता की हो चुकी है IPL के फाइनल में एंट्री

बता दें, शाहरुखान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल (IPL 2024 Final) में जगह बना ली है. 21 मई को खेले गए पहले क्वॉटर फाइनल मैच में हैदराबाद और कोलकाता के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल मैच में जगह बना ली है.

Advertisement

वहीं मैच के बाद कोलकाता की टीम के जीत का जश्न मनाने के लिए शाहरुख खान स्टेडियम में मौजूद थे. वह मैदान में उतर कर सभी लोगों से मुलाकात की थी और लोगों का अभिवादन भी किया था. 

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पिछले साल लगातार तीन सुपरहिट फिल्में दी हैं. पहले उन्होंने पठान, फिर जवान और आखिरी में डंकी दी है.