विज्ञापन

Sonakshi Sinha: कैमरे के सामने आते ही पति जहीर से डर गईं सोनाक्षी, अजीबोगरीब लुक देते हुए दिखीं बेहद मासूम

Sonakshi Sinha Video: दबंग गर्ल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी ग्लोइंग स्किन का राज अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

Sonakshi Sinha: कैमरे के सामने आते ही पति जहीर से डर गईं सोनाक्षी, अजीबोगरीब लुक देते हुए दिखीं बेहद मासूम
पति जहीर से डरी सोनाक्षी

Sonakshi Sinha Video: जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का मूड काफी बदल गया है. वह उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहने में विश्वास रखती हैं. यही कारण है कि वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं.

पति जहीर से डरी सोनाक्षी 

हाल ही में दबंग गर्ल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी ग्लोइंग स्किन का राज अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. लेकिन उनके पति जहीर ने उनके वीडियो को बीच में ही रोककर इसे मजाकिया बना दिया. अब सोनाक्षी के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं.

अजीबोगरीब लुक में बेहद मासूम दिखी सोनाक्षी

क्लिप की शुरुआत सोनाक्षी की स्किनकेयर से होती है. इसके बाद उनके पति जहीर पीछे से आकर अपनी सोना को डराते हैं. इस दौरान सोनाक्षी काफी डर जाती हैं और अजीबोगरीब लुक देती हैं, जिसे देखकर जहीर जोर-जोर से हंसने लगते हैं. सोनाक्षी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी ग्लोइंग स्किन का राज.

होली पर जहीर से दूर थी सोनाक्षी

आपको बता दें कि शादी के बाद सोनाक्षी की यह पहली होली थी लेकिन ज़हीर सोना के साथ नहीं थे क्योंकि सोनाक्षी अपनी अगली फिल्म "जटाधारा" के सेट पर व्यस्त थीं जहां उन्होंने अपने साथियों के साथ होली मनाई. उन्होंने इस बारे में इंस्टाग्राम पर कुछ मजेदार तस्वीरें भी शेयर कीं.

 8 मार्च को जारी हुआ था जटाधारा का पोस्टर

उन्होंने लिखा, "होली है, रंगों की बौछार करें, खुशियां मनाएं. होली की शुभकामनाएँ मेरे दोस्तों." अपने पोस्ट में सोनाक्षी ने खुलासा किया कि वह अपने काम के कारण ज़हीर से दूर होली मना रही हैं. "जटाधारा" के निर्माताओं ने 8 मार्च को महिला दिवस पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया.

आने वाली सोनाक्षी की फिलमें

इसके अलावा, सोनाक्षी आगामी प्रोजेक्ट 'तू है मेरी किरण' में जहीर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. करण रावल और संजना मल्होत्रा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2022 की हंसी की सवारी "डबल एक्सएल" के बाद उनकी दूसरी ऑन-स्क्रीन जोड़ी है. उनकी एक्टिंग बकिट में 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को क्या ओवरटाइम वेतन मिलेगा? 9 महीने से स्पेस स्टेशन पर फंसी हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close