Poacher Trailer Out: आलिया भट्ट द्वारा निर्मित पोचर का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारत में हाथी दांत के अवैध शिकार पर बनी है सीरीज

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की निर्माता आलिया भट्ट ने लिखा, "भारत के सबसे बड़े अपराध रैकेटों में से एक की कहानी! पोचर प्राइम प्राइम पर एक नई अमेज़ॅन ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा. ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आलिया भट्ट द्वारा निर्मित पोचर (Poacher Trailer Out)  का ट्रेलर आ गया है और यह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. यह आलिया भट्ट द्वारा निर्मित खोजी अपराध सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है और यह भारत में हाथी दांत के अवैध शिकार (Ivory poaching In India) के मुद्दे की पड़ताल करती है. ट्रेलर की शुरुआत एक हाथी को गोली मारने से होती है, जो केरल में हाथियों के अवैध शिकार की गहन जांच की ओर ले जाता है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. एक बार जब वन अधिकारियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं, पुलिस कांस्टेबलों की एक मजबूत टीम गठित की जाती है, तो जांच शुरू होती है और यह कई निर्मम हत्याओं का पर्दाफाश करती है.

Advertisement

इस मामले में जो नज़र आता है उसके अलावा भी बहुत कुछ है - यह एक "अंतर्राष्ट्रीय मामला" है. रैकेट की जांच कर रही टीम को एहसास हुआ कि यह मामला सिर्फ अवैध शिकार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य अपराध भी हैं. क्या इन बेजुबान प्राणियों को न्याय मिलेगा? क्या शिकारी बेनकाब होगा? इन सभी सवालों का जवाब तब मिलेगा जब सीरीज 23 फरवरी को प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की निर्माता आलिया भट्ट ने लिखा, "भारत के सबसे बड़े अपराध रैकेटों में से एक की कहानी! पोचर प्राइम प्राइम पर एक नई अमेज़ॅन ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा. ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है."

पोचर में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अंकित माधव, कानी कुसरुति, सूरज पॉप्स, रंजीता मेनन, विनोद शेरावत, स्नूप दिनेश शामिल हैं. इसका निर्देशन रिची मेहता ने किया है और आलिया भट्ट कार्यकारी निर्माता हैं. सीरीज़ का प्रीमियर 23 फरवरी को प्राइम वीडियो पर होगा. यह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.