Mamta Kulkarni Interview: ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 90 के दौर में हर किसी के दिल में राज किया. ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें सबसे पहले नाम फिल्म करण अर्जुन (Karan Arjun) का आता है. लेकिन अचानक ही वह विदेश चली गई. उनके भारत छोड़ने को लेकर कई चर्चाएं भी हुईं. इन तमाम सवालों का जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया. ममता ने बताया कि मैं मुंबई काफी सालों बाद आई हूं. मैं आध्यात्मिकता की तरफ चली गई थी. मैंने बहुत तपस्या की है. आपको कुछ पाने के लिए कुछ खोना ही पड़ता है.
एक्ट्रेस ने बताया- कैसे सेलिब्रेट करती हैं न्यू ईयर
ममता ने हाल ही में NDTV से बात की और फिल्मी करियर को लेकर काफी कुछ कहा. उन्होंने बताया कि 20-22 साल से टीवी पर ही न्यू ईयर देखती हूं. मैं मंदिर जाती हूं और नए साल की पहली सुबह भगवान की प्रार्थना से करती हूं. साल के कुछ दिन परिवार के साथ ही रहती हूं, क्योंकि बाकि दिन व्यस्तता के चलते परिवार को समय नहीं देती है.
आध्यात्म के लिए मैंने कई चीजें त्याग दी"
जब उनसे पूछा गया कि काफी समय बाद भारत आईं तो क्या बदलाव महसूस किया? मैं काफी वर्षों से आध्यमिक जीवन की तरफ अग्रसर हो गई थी, काफी व्रत किए. स्वाभाविक तौर पर उस वक्त कई चीजें छोड़नी होती है. जब तक यह नहीं कर लेते तब तक आध्यात्म की तरफ नहीं जा सकते. सिद्धि प्राप्ति के लिए सबकुछ त्यागना होता है. जब मैं बॉलीवुड में थी, तब मैं समय की काफी पाबंद थी. इसी तरह जब आध्यात्म से जुड़ी तो यही किया. बॉलीवुड से मोहभंग होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है. मुझे काफी समय पहले ही बहुत कुछ मिल गया और अवॉर्ड्स मिल गए.
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर से खुश नहीं टीम के अधिकतर खिलाड़ी! इरफान पठान बोले- 'ड्रेसिंग रूम में जो हुआ वह बाहर नहीं...'