PM Modi Speech: 'तब 40 करोड़ थे..अब 140 करोड़ हैं', लाल किले से बोले पीएम मोदी

Independence Day 2024: लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, आज पूरा देश तिरंगा है. हर घर तिरंगा है. ना कोई जात है, ना कोई पात है. सभी भारतीय हैं. तब हमारा विश्वास पक्का हो जाता है कि हमने दिशा और गति को मेंटेन किया है.

Advertisement
Read Time: 9 mins

Independence Day of India 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार 11वीं लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, 'आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.'

'संकट की घड़ी में देश उनके साथ'

पीएम मोदी ने कहा, 'इस साल और पिछले कुछ सालों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ रही हैं. कई लोगों ने प्राकृतिक आपदा में अपने परिवार के सदस्यों, संपत्ति को खो दिया है. देश को भी नुकसान हुआ है. आज, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उन सभी को विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में यह देश उनके साथ खड़ा है.'

Advertisement

'आज हम 140 करोड़ लोग हैं...'

राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमें गर्व है कि हमारे पास उन 40 करोड़ लोगों का खून है, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका. आज, हम 140 करोड़ लोग हैं. अगर हम संकल्प करें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तभी हम रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं.'

Advertisement

'जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत बना सकती है'

पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. हमने 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र दिया. आज मुझे खुशी है कि वोकल फॉर लोकल आर्थिक व्यवस्था के लिए नया मंत्र बन गया है. हर जिला अपने उत्पाद पर गर्व करने लगा है.'

Advertisement

'देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित होते हैं'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम अपने संकल्प से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हैं, लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिनमें राष्ट्र को विनिर्माण केंद्र, बीज पूंजी बनाना शामिल है. हम कोरोना काल को कैसे भूल सकते हैं? हमारे देश ने दुनिया भर में सबसे तेजी से करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई. ये वही देश है जहां आतंकवादी आते थे और हम पर हमला करते थे. जब देश के सशस्त्र बल देश जब सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है तो देश का युवा गर्व से भर जाता है, इसलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित होते हैं.'

विकसित भारत के लिए लोगों ने दिए सुझाव

पीएम मोदी ने कहा, 'विकसित भारत 2047 के लिए हमने देशवासियों से सुझाव आमंत्रित किए. हमें जो सुझाव मिले, वे हमारे नागरिकों के सपनों और आकांक्षाओं को दर्शाते हैं. कुछ लोगों ने भारत को कौशल राजधानी बनाने का सुझाव दिया, कुछ अन्य ने कहा भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाए और देश को आत्मनिर्भर बनाया जाए, शासन और न्याय प्रणाली में सुधार हो, ग्रीनफील्ड शहरों का निर्माण हो, क्षमता निर्माण हो, भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन हो - ये नागरिकों की आकांक्षाएं हैं. जब देश के लोग देश के इतने बड़े सपने हैं, ये हमारे आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं और हम और अधिक दृढ़ हो जाते हैं.'

'हर क्षेत्र में एक नई आधुनिक प्रणाली बनाई जा रही'

पीएम मोदी ने कहा, 'विकसित भारत 2047 केवल एक वाक्यांश नहीं है. यह 140 करोड़ लोगों के संकल्प और सपनों का प्रतीक है. विकसित भारत के लिए उनके सुझावों में शासन सुधार, तेज न्याय वितरण प्रणाली और पारंपरिक दवाओं को बढ़ावा देना शामिल है. चाहे वह पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई, परिवहन, खेती और कृषि क्षेत्र हों - हर क्षेत्र में एक नई आधुनिक प्रणाली बनाई जा रही है. हम एकीकरण द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.'

'हमारा संकल्प है- राष्ट्र प्रथम'

'जल जीवन मिशन 15 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच चुका है. लोग चाहते हैं कि 'श्री अन्ना (बाजरा)' दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर सुपर फूड के रूप में पहुंचे. हमें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी और हमने जमीन पर बड़े सुधार पेश किए. मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता गुलाबी कागज के संपादकीय तक सीमित नहीं है. सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता किसी के लिए नहीं है. कुछ दिनों की सराहना. हमारी रिफॉर्म प्रक्रिया किसी मजबूरी के तहत नहीं है, ये देश को मजबूत करने के इरादे से है. इसलिए, मैं कह सकता हूं कि रिफॉर्म्स का हमारा रास्ता एक प्रकार से ग्रोथ का ब्लूप्रिंट है . यह बदलाव केवल वाद-विवाद क्लबों, बौद्धिक समाजों और विशेषज्ञों के लिए चर्चा का विषय नहीं है.  हमने राजनीतिक मजबूरियों के लिए ऐसा नहीं किया. हमारा एक ही संकल्प है- राष्ट्र प्रथम.'

'जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था..'

स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र के सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय बैंक अब दुनिया में सबसे मजबूत बैंकों में गिने जाते हैं. बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ. आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है.'

'अंतरिक्ष क्षेत्र एक महत्वपूर्ण पहलू है'

पीएम मोदी ने कहा, 'अंतरिक्ष क्षेत्र एक महत्वपूर्ण पहलू है. हमने इस क्षेत्र में कई सुधार किए हैं. आज कई स्टार्टअप इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. अंतरिक्ष क्षेत्र जो जीवंत होता जा रहा है, भारत बनाने की दिशा में एक आवश्यक तत्व है एक शक्तिशाली राष्ट्र. हम एक दीर्घकालिक विचार के साथ इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसे ताकत दे रहे हैं.

'देश का युवा छलांग लगाने के मूड में है'

पीएम मोदी ने कहा, "मेरे देश का युवा अब धीरे-धीरे चलने का इरादा नहीं रखता है. मेरे देश का युवा धीरे-धीरे आगे बढ़ने में विश्वास नहीं रखता है. मेरे देश का युवा छलांग लगाने के मूड में है, छलांग लगाने और कुछ हासिल करने के मूड में है. मैं कहना चाहूंगा कि यह भारत के लिए एक स्वर्ण युग है, अगर हम इसकी तुलना वैश्विक स्थिति से करें तो भी यह एक स्वर्ण युग है. हमें इस अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. इस अवसर के साथ, अपने सपनों और संकल्पों के साथ, हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे.

'10 करोड़ महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले लोग सुविधाओं के लिए सरकार से गुहार लगाते थे, अब उन्हें सुविधाएं घर के दरवाजे पर मिल जाती हैं. हमारे देश के युवा तेजी से आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. दस करोड़ बहनें महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं.'

'आज पूरा देश तिरंगा है हर घर तिरंगा है'

78वें स्वतंत्रता दिवस पर, पीएम मोदी ने सरकार के सभी स्तरों से, पंचायत से लेकर केंद्र सरकार तक, मिशन मोड में जीवन को आसान बनाने पर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जब नीति सही होती है, नीयत सही होती है और पूर्ण समर्पण से राष्ट्र का कल्याण मंत्र होता है तो निश्चित परिणाम हम प्राप्त करके रहते हैं. आज पूरा देश तिरंगा है हर घर तिरंगा है. मध्यम वर्ग देश को बहुत कुछ देता है. गुणवत्तापूर्ण जीवन की अपेक्षा करता है. हमारा प्रयास होगा कि न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जाए.

नई शिक्षा नीति की चर्चा

पीएम मोदी ने घोषणा की अगले पांच वर्षों में, भारत के मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई सीटें बनाई जाएंगी. विकसित भारत 2047 भी 'स्वस्थ भारत' होना चाहिए और इसके लिए हमने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है. हमारा लक्ष्य एक ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाना है जहां छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाने की जरूरत न पड़े. कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है. मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो, जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो.'

'महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच हो'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज दुनिया की कई बड़ी कंपनियां और निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं. यह एक सुनहरा अवसर है. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीतियां बनाएं और सुशासन और कानून व्यवस्था की स्थिति का आश्वासन दें. उन्हें अधिकतम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. उनकी नीतियों को वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार बदला जाना चाहिए. मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपना दर्द व्यक्त करना चाहता हूं. एक समाज के तौर पर हमें महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा - इसके खिलाफ आक्रोश है. मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूं. देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा, महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच हो, इन राक्षसी कृत्यों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले - ये विश्वास जगाने के लिए जरूरी है. समाज से मैं यह भी कहना चाहूंगी कि जब महिलाओं पर बलात्कार और अत्याचार की घटनाएं होती हैं तो उस पर व्यापक चर्चा होती है, लेकिन जब ऐसी राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को सजा दी जाती है तो वह खबरों में नहीं दिखती, बल्कि एक कोने तक ही सीमित रहती है समय की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा की जाए ताकि यह पाप करने वाले समझें कि इससे फांसी होती है, मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है.'

'6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के लगभग करीब सभी क्षेत्रों में 5G पहुंच गया है. हम 5G पर रुकने वाले नहीं हैं. हम अभी से 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं. हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आज रक्षा उपकरण निर्माण में हमारी अपनी पहचान है. भारत रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है.'

LIVE TV