अयोध्या पहुंच कर सीएम योगी ने किया राम मंदिर के कार्यों का निरक्षण, एयरपोर्ट का भी लिया जायजा

योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. वहीं, अयोध्या एयरपोर्ट का भी सीएम योगी ने जायजा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम योगी ने किया अयोध्या राम मंदिर का निरीक्षण

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्यों का निरीक्षण करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. बता दें, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. वहीं, अयोध्या एयरपोर्ट का भी सीएम योगी ने जायजा लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 दिसंबर को अयोध्या पहुंच कर राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर और भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने यहां पहुंचने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए.

संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला (भगवान राम के बाल स्वरूप)के दर्शन, आरती व परिक्रमा की.

Advertisement

मजदूरों से भी सीएम योगी ने ली जानकारी

रामलला के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी. योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्य कर रहे मजदूरों से भी उनका हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी.

वहीं, योगी आदित्यनाथ अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. 

Advertisement

अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः कब मनाई जाएगी मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती, जानिए गीतादान और मोक्ष दिलाने वाली एकादशी की खास बातें

Advertisement
Topics mentioned in this article