Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में कल्‍पवास करेंगी Apple की माल‍िकन लॉरेन पॉलेव जॉब्‍स, सनातन धर्म को समझेंगी 

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में व‍िश्‍व की हंस्‍तियां संगम में डुबकी लगाएंगी. एप्‍पल की मालक‍िन लॉरेन पॉवेल जॉब्‍स, समाजसेविका सुधा मूर्त‍ि और स‍िने तार‍िका हेमा माल‍िनी महाकुंभ पहुंचने वाली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी से संगम की रेती पर कल्‍पवास शुरू हो जाएगा. यहां कल्‍पवास की शुरुआत से ही Apple की मालक‍िन लॉरेन पॉवेल जॉब्‍स कल्‍पवास करेंगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार वे न‍िरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्‍वर स्‍वामगी कैलाशानंद के श‍िव‍िर में रहेंगी. 13 जनवरी से 29 जनवरी तक श‍िव‍िर में रहेंगी. कैलाशानंद के श‍िव‍िर में 19 जनवरी से कथा शुरू हो रही है. ये कथा की पहली यजमान होंगी. लॉरेन पॉवेल जॉब्‍स एप्‍पल के सह संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स के न‍िधन के बाद एप्‍पल की मालकिन हैं.  

सुध मूर्त‍ि भी महाकुंभ में लगाएंगी डुबकी

इसके अलावा इंफोस‍िस फाउंडेशन के संस्‍थापक नारायण मूर्त‍ि की अरबपत‍ि पत्‍नी व‍िख्‍यात समाजसेव‍िका सुधामूर्त‍ि भी संगम में स्‍नान करने के ल‍िए आएंगी. सुधा मूर्त‍ि के ल‍िए उल्‍टा किला के पास कॉटेज तैयार क‍िया जा रहा है. रेती पर पर प्रवास करके महाकुंभ की संस्‍कृत‍ि को समझेंगी.  

Advertisement

प्रयागराज में अखाड़ों का शाही प्रवेश 

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार (8 जनवरी) को श्री पंच द‍िगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच न‍िर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच न‍िर्वाणी अनी अखाड़ा का शाही प्रवेश हुआ. इस दौरान स्‍वामी रामभद्राचार्य की महाकुंभ में शाम‍िल होने के ल‍िए पहुंचे. प्रयागराज महाकुंभ मेला से पहले पेशवाई जुलूस प्रयागराज में प्रवेश क‍िया.  4 जनवरी को श्री निरंजनी अखाड़ा के नागा साधुओं ने प्रयागराज में प्रवेश किया.

Advertisement

महाकुंभ में तीन शाही स्‍नान 

13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू हो जाएगा. 26 फरवरी 2025 को समापन होगा. 45 द‍िन तक महाकुंभ चलेगा. प्रयागराज में आयोज‍ित कुंभ में तीन शाही स्‍नान होंगे. इसके अलावा तीन त‍िथ‍ियों पर स्‍नान शुभ रहेगा. 14 जनवरी मकर सक्रांत‍ि पर पहला शाही स्नान होगा. इसके बाद 29 जनवरी मौनी अमावस्‍या और 3 फरवरी बसंत पंचती को शाही स्नान है. 13 जनवरी को पौष पूर्ण‍िमा, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाश‍िवरात्र‍ि पर स्‍नान की त‍िथ‍ियां हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोटा में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों ने दी जान, हरियाणा के बाद अब MP के छात्र ने किया सुसाइड