अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का किया ऐलान.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने वाला है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा (Resignation) देने का ऐलान कर दिया है. करीब 48 घंटे पहले तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब 3 राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections 2024) होने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल का यह फैसला यहां होने वाली वोटिंग के समीकरण बदल सकता है.
'मुख्यमंत्री अग्नि-परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार'
सीएम केजरीवाल के इस फैसले पर AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है, 'मुख्यमंत्री जी अग्नि-परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं. अब यह उनके हाथ में है. दिल्ली की जनता को तय करना है कि वह ईमानदार हैं या नहीं. अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगा था और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट देना, अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट मत देना. दिल्ली की जनता AAP को वोट देकर मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी और आने वाले 2025 के दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता उस चुनाव के माध्यम से अपने मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी.'
केजरीवाल के बाद कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?
इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या ये जिम्मेदारी सबसे ज्यादा विभागों की मंत्री आतिशी को मिलेगी? या राघव चड्ढा को कार्यभार सौंपा जाएगा? या सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह में से किसी एक को दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा? जिसका भी नाम तय होगा, उसका फैसला दो दिन बाद ही सामने आ सकता है. मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि अरविंद केजरीवाल किसे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हैं.
LIVE TV