नई दिल्ली. पीएम मोदी ने बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है. उस समय, पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण को 'बोरिंग' बताने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा.
घोटाले के जरिए विपक्ष पर हमला
यूपीए सरकार के समय हुए घोटाले को लेकर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी, इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं. हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है.
2014 से पहले बम गोले फेंके गए
पांच दशक तक हम गरीबी हटाओ के नारे सुनते रहे. आज 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर उससे ऊपर उठ गए हैं. ये अचानक नहीं हुआ है. ये योजनाबद्ध तरीके से हुआ है. बीते 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके हमने मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है. 2014 से पहले ऐसे बम गोले फेंके गए, ऐसी बंदूकें चलाई गईं कि देशवासियों का जीवन छलनी कर दिया गया. हम धीरे-धीरे उन घावों का भरते-भरते आगे बढ़े.
'आज बैंडेज को भी लगा दिया'
2013-14 में 2 लाख रुपये तक पर इनकम टैक्स से छूट थी. आज 12 लाख रुपये तक की आय इनकम टैक्स से मुक्त है. 2014 में, 2017, 2019 और 2023 में भी... लगातार घाव भरते आए हैं और बैंडेज बाकी था, आज उसे भी लगा दिया. हमने गरीबों को सिर्फ खोखले नारे नहीं दिए, हमने असली विकास किया. गरीबों के संघर्ष, आम आदमी की कठिनाइयों और मध्यम वर्ग की चुनौतियों को समझने के लिए सच्ची प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में सरपंचों का बढ़ेगा मानदेय? CM के सामने सरपंच संघ ने रखी कई मांग, भजनलाल ने क्या कहा?