विज्ञापन
40 minutes ago

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनाव के नतीजे आज जारी होंगे. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रूझानों में महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में महायुति काफी आगे है, जबकि झारखंड में काटें की टक्कर है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के लिए चुनौती नजर आ रही है. रूझानों के मुताबिक महायुति को 208 और एमवीए 71 सीटों पर आगे है. झारखंड में एनडीए को 41 और इंडिया गठबंधन को 38 सीटों पर बढ़त है. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के पल-पल के अपडेट यहां देखें. 

Maharashtra, Jharkhand Assembly Election Result 2024 Live Updates

महाराष्ट्र में एनडीए सरकार की परीक्षा

महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) का गठबंधन महायुति राज्य में सत्तासीन है. इनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) तथा कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) से  हुआ. महाराष्ट्र को लेकर जो भी एग्जिट पोल्स सामने आए हैं, उसमें महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि महाराष्ट्र की जनता किसे अपना जनमत देती है, यह आज साफ हो जाएगा. 

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की अग्निपरीक्षा

झारखंड की बात करें तो यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार सत्तारूढ़ है. BJP विधानसभा चुनाव 2024 में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ मिलकर लड़ा. मुख्य मुकाबला दोनों के बीच हुआ.

यह भी पढ़ेंः आज जारी होगा राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट, 8 बजे से मतगणना; पढ़ें ताजा अपडेट्स

By-Election results 2024: राजस्थान उपचुनाव मतगणना में किस सीट से कौन आगे?

1. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे

2. रामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे

3. चौरासी सीट पर बीएपी आगे

4. सलूम्बर सीट पर बीएपी आगे

5. झुंझुनू सीट पर निर्दलीय आगे

6. दौसा सीट पर कांग्रेस आगे

7. खींवसर सीट पर बीजेपी आगे

LIVE: राजस्थान की सभी 7 सीटों के उपचुनाव का ताजा रिजल्ट और रुझान देखने के लिए क्लिक करें

Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति को 208 सीटों पर बढ़त

महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के लिए चुनौती नजर आ रही है. रूझानों के मुताबिक महायुति को 208 और एमवीए 71 सीटों पर आगे है. झारखंड में एनडीए को 41 और इंडिया गठबंधन को 38 सीटों पर बढ़त है.

UP By election results : करहल से सपा आगे, अखिलेश यादव के सांसद बनने से हुआ उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 

मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अनुजेश प्रताप यादव पीछे हैं. 

करहल विधानसभा सीट अखिलेश यादव के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई है.

Wayanad Bypoll: प्रियंका गांधी - केरल की वायनाड सीट से आगे

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट पर उपचुनाव में आगे चल रही हैं. यह सीट उनके भाई राहुल गांधी के इस्तीफ़ा देने से से खाली हुई थी. प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. 

राहुल गांधी ने इस साल लोकसभा चुनाव में दो सीटों - वायनाड और रायबरेली - से चुनाव लड़ा था और दोनों जगहों से जीते थे. बाद में उन्होंने रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया और इस वजह से वायनाड में उपचुनाव हो रहा है. 

 प्रियंका गांधी का मुख्य मुकाबला सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी से है. बीजेपी की नव्या हरिदास भी मैदान में हैं.

Election results 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति काफी आगे, झारखंड में काटें की टक्कर

रुझानों के मुताबिक दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में महायुति को 147 तो एमवीए को 84 सीटों पर बढ़त है. जबकि झारखंड में 40 सीटों पर NDA और 32 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रही है. 

Jharkhand Assembly Election Results Live: रूझानों में झारखंड में 35 पर एनडीए, 22 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त

रुझानों के मुताबिक झारखंड में 35 सीटों पर NDA और 22 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रही है. 

Election 2024 results: महाराष्ट्र में महायुति को 101 और महाविकास आघाडी को 65 सीटों पर बढ़त

महाराष्ट्र और झारखंड के रूझानों में लगातार बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. महाराष्ट्र में महायुति को 101 और महाविकास आघाडी को 65 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि झारखंड में एनडीए को 35 और इंडिया ब्लॉक को 22 सीटों पर आगे हैं. 

Maharshtra Election Results: महाराष्ट्र की वर्ली सीट से उम्मीदवार हैं आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र की वर्ली सीट से शिवसेना UBT के उम्मीदवार हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे रुझानों में बढ़त लेते दिखाई दे रहे हैं.

Election 2024 results: दोंनों राज्यों में कांग्रेस गठबंधन काफी पीछे

रूझानों के मुताबिक, झारखंड में एनडीए गठबंधन को 28 और इंडिया ब्लॉक को 11 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति 68 और महाविकास आघाडी 17 सीटों पर आगे है.

Election 2024: महायुति को मिलेगी 175 सीटें- महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और  कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने कहा, "मेरे अनुसार महायुति 175 सीटें जीतेगी."

Maharshtra Election Results Live: महाराष्ट्र में महायुति को बढ़त, बीजेपी गठबंधन 24 सीटें पर आगे

महाराष्ट्र के शुरुआती रूझानों में महायुति आगे चल रही है. महायुति 23 और महाविकास आघाडी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

Jharkhand Election Results Live: झारखंड में बीजेपी आगे

Election results 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू, वायनाड़ और नादेंड़ में भी काउंटिंग

झारखंड और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा उपचुनावों के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है. 

Jharkhand Assembly Elections 2024: चंपई सोरेन का दावा- बीजेपी गठबंधन के पक्ष में हुआ मतदान

झारखंड में सरायकेला सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा,"अधिकांश विधानसभाओं में भाजपा की ही जीत होगी. इस बात में कोई किंतु-परंतु नहीं है. सरकार भी भाजपा-NDA गठबंधन की ही बनेगी. चुनाव प्रचार के समय से ही संकेत मिल चुके थे, मतदान बीजेपी गठबंधन के पक्ष में हुआ है"  

Election Counting: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी.

महाराष्ट्र में 'मुख्यमंत्री- मेरी लाडली बहन योजना' का फॉर्मूले से बनेगी बात?

महाराष्ट्र के इस चुनाव में दोनों गठबंधन ने जनता से खूब वादे किए. मुख्यमंत्र एकनाथ शिंदे की सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं की. इसके जवाब में विपक्षी गठबंधन ने भी मिलती-जुलती योजनाओं का वादा किया है. इस चुनाव में सबसे अधिक चर्चा शिंदे सरकार की 'मुख्यमंत्री- मेरी लाडली बहन योजना' की हुई. यह योजना मध्य प्रदेश की 'लाडली बहना स्कीम' से प्रेरित है. 'मुख्यमंत्री- मेरी लाडली बहन योजना'में लाभार्थियों को 1500 रुपये दिए जाने हैं. महाराष्ट्र में अब तक दो करोड़ लाभार्थियों को इसकी तीन किस्तों का भुगतान किया गया है. महायुति ने ऐलान किया है कि अगर वो सत्ता में लौटी तो 1500 रुपये की रकम बढ़ा कर 2100 रुपए कर दी जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close