Rajasthan Assembly By-Election Results 2024: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है.7 में से 5 सीटों पर भाजपा को जीत मिली. जबकि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है. खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ में बीजेपी चुनाव जीत गई है. वहीं दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है. इस रिजल्ट से साफ है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपने लिटमस टेस्ट में पास हो गए हैं. लेकिन सातों सीट पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस फेल हो गई है.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के सभी 7 सीटों का रिजल्ट का लेखाजोखा.
RLP को सबसे बड़ा नुकसान
इस उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस सीट पर पहले भी बीएपी का कब्जा था, और अब भी बीएपी का कब्जा है. लेकिन खींवसर सीट हारने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का राजस्थान विधानसभा में एक भी विधायक नहीं बचा है. इस बात का डर हनुमान बेनीवाल को पहले से ही था. हालांकि उन्होंने यह कहा कि रिजल्ट कुछ भी आए वे लड़ाई जारी रहेंगे और इतिहास ये कहेगा कि राजस्थान में एक लड़ाका था, जिसने कभी कटोरा लेकर भीख नहीं मांगी. हक की लड़ाई लड़ी. वो भाईयों को साथ लेकर चला. शोषित और पीड़ित तबके को साथ लेकर चला.'
'अपने बेवफा हो जाएं तो क्या कीजिएगा'
वहीं दूसरी ओर, दौसा की जनता ने लगातार दूसरी बार किरोड़ी लाल मीणा का साथ नहीं दिया. उन्होंने अपने भाई जगमोहन मीणा को जिताने के लिए जनता के बीच जाकर वोटों की भीख तक मांगी, लेकिन 'पायलट मैजिक' के आगे 'बाबा का जादू' फीका पड़ गया. इस सीट पर कांग्रेस के डीसी बैरवा ने उनके भाई जगमोहन को हरा दिया. उपचुनाव हारने के बाद जगमोहन मीणा की एक तस्वीर और एक वीडियो वायरल हुए. तस्वीर में वे डीसी बैरवा को मुस्कुराकर गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में वे कह रहे हैं कि जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कीजिएगा.
यहां पढ़ें राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट का लाइव अपडेट
Rajasthan Assembly Result: उपचुनाव रिजल्ट से राजस्थान विधानसभा विधायकों की गणित में हुआ उलटफेर
राजस्थान में सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने सभी को चौंका दिया है. जबकि राजस्थान विधानसभा में विधायकों की गणित की पूरी तस्वीर बदल गई है.
एक हैं तो सेफ हैं, यह देश का महामंत्र बन चुकाः पीएम मोदी
चुनावी नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा , "हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश एकजुटता है-एक हैं तो सेफ हैं, यह आज देश का महामंत्र बन चुका है..."
Rajasthan By Election Result: राजकुमार रोत सलूंबर सीट पर हार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत
राजकुमार रोत ने सलूंबर सीट पर हार को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. रोत ने कहा है कि बीजेपी ने जीत के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया है. समय पर रिकाउंटिंग की मांग के बाद भी यहां रिकाउंटिंग नहीं करवाई जा रही. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
Rajasthan Assembly Election Result: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस के हार के 5 कारण, हाथ से निकली तीन सीटें
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सात सीटों में कांग्रेस के चार सीटें थी, जिसे बचाने के लिए कांग्रेस उतरी थी. लेकिन दौसा सीट के अलावा सभी सीटें हार गई. डोटासरा ने हार की जिम्मेदारी भी ली है लेकिन जीत के 5 बड़े कारण हैं.. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
By Election Result: दौसा में हार पर किरोड़ी लाल मीणा की पहली प्रतिक्रिया, दर्द किया बयां
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीणा की हार को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करने के साथ-साथ जयचंदों की बात की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Rajasthan Result Live:विधानसभा के नतीजों पर सामने आया पायलट का बयान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- राजस्थान विधानसभा उपचुनावों के परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. साथ ही, दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा को विजयी होने पर शुभकामनाएं देता हूं. दौसा में जनता ने पुनः अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया, विश्वास जताया, उसके लिए मैं समस्त मतदाताओं का आभारी हूं. डी.सी. बैरवा जी एक सच्चे जनसेवक के रूप में क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण के प्रति समर्पित रहकर आपकी आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाएंगे, मुझे पूरा विश्वास है.
राजस्थान विधानसभा उपचुनावों के परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हैं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 23, 2024
साथ ही, दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी @BairwaDc जी को विजयी होने पर शुभकामनाएं देता हूं।
दौसा में जनता ने पुनः अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया, विश्वास जताया, उसके लिए मैं समस्त मतदाताओं का आभारी…
राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे का पहला बयान- यह मामूली बात नहीं
राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने लिखा- 7 में से 5 सीटे जीतना मामूली बात नहीं है।इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार।सभी को शुभकामनाएं.
Rajasthan By Election Voting Live: सीएम शर्मा ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम शर्मा ने कहा, मै कार्यकर्ताओ की मेहनत जानता हूं. आपके आगे नतमस्तक हूं. जीत का श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं. उप चुनाव में जानता ने हमें 15 % वोट ज्यादा दिया है. जो हमने सरकार में रहते हूं हमने जानता को जो विश्वास दिलाया है, हम काम करते हैं. कांग्रेस भ्रम की राजनीति करती है. झूठ और लूट की राजनीति करती है. चौरासी में भी 74000 के अंतर को 22 हज़ार तक ले आए. दौसा भी हमारी प्रमुख सीट थी, वो भी एक तरह से हम जीती है, बहुत कम वोट से लूज़ की है. पीएम मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व को महाराष्ट्र में बहुमत मिलने पर बधाई देता हूं. और झारखंड सहित उपचुनाव में हुई जीत की बधाई देता हूं.
LIVE: भाजपा की प्रचंड जीत के जश्न में प्रदेश कार्यालय में भव्य कार्यक्रम।https://t.co/rXO3zyIbPs
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 23, 2024
Rajasthan By-Poll Result: कांग्रेस की हार के पांच बड़े कारण क्या रहे
राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी 4 से एक पर आ गई. केवल दौसा में कांग्रेस को करीबी मुकाबले में जीत मिली. कांग्रेस की हार के ये पांच बड़े कारण क्या रहें- पढ़ें
Rajasthan By-Poll Result: रामगढ़ का फाइनल आंकड़ा आया सामने, 13636 वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी
अलवर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के 22 राउंड वह डाक मत पत्र सहित कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान को कुल वोट 95,175 एवं भाजपा के सुखवंत सिंह को कुल वोट 1,08,811 मिले जिसमें भाजपा के श्री सुखवंत सिंह कुल 13636 मतों से विजयी रहे.
Rajasthan By Elections Result: देवली उनियारा विधानसभा सीट पर राजेन्द्र गुर्जर की अब तक कि सबसे बड़ी जीत...
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर की अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है. यहां निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे स्थान पर तो कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा तीसरे स्थान पर रहे. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 41 हजार 121 वोटो से हराकर इस सीट पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी ही 2013 में हुई सबसे बड़ी जीत 29 हजार 995 वोट से का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर को 1 लाख 599 वोट मिले वही निर्दलीय नरेश मीणा को 59 हजार 478 वोट मिले वह दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा को 31 हजार 385 वोट मिले.
Rajasthan By Elections Result: सलूंबर में आखिरी राउंट में पलटी बाजी, भाजपा प्रत्याशी ने हासिल की जीत
राजस्थान की 7 में से सबसे रोचक मुकाबला सलूंबर विधानसभा सीट देखने को मिला. यहां भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शांता देवी मीणा के बीच कड़ी टक्कर रही. अंतिम राउंड में भाजपा की शांता देवी मीणा ने 1285 वोट की बढ़त के साथ में जीत हासिल की, लेकिन यह चुनाव कई मायनों में इतिहास बना गया. पहले राउंड से ही भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा प्रथम स्थान पर रहे. यही नहीं जितेश कटारा की लीड 13000 से भी ज्यादा पहुंच चुकी थी लेकिन 18वें राउंड के बाद में भारतीय जनता पार्टी ने लीड को कम करते हुए अपनी बढ़त बनाई. कुल 22 राउंड में से 21वे राउंड की गणना तक महज 360 वोटो से भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटरा आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद 1285 मतों से भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की.
Rajasthan By Elections Result: रामगढ़ में भाजपा की जीत, वन मंत्री बोले- भाजपा के काम पर लगी मुहर
अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन खान को करीब 14109 वोटो से शिकस्त दी. चुनाव जीतने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. इस मौके पर राजस्थान सरकार के वन मंत्री और अलवर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कार्यों पर मुहर लगी है. 11 माह के शासनकाल में भजनलाल सरकार ने जो बजट सत्र के दौरान कार्य कराए उसमें जनता ने मुहर लगाई है. वहीं भाजपा के प्रत्याशी और विधायक बने सुखवंत सिंह ने कहा कि जनता सिर आंखों पर है और मैं जीतने से पहले भी वही था वह जीतने के बाद भी वही रहूंगा. फर्जी वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी से कार्य किया. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का उन्होंने धन्यवाद किया.
Rajasthan By Elections Result: राजकुमार रोत ने सलूंबर में फिर से काउटिंग की मांग की
भाजपा की मांग पर दौसा के 10 बूथों पर फिर से वोटों की गिनती हो रही है. इस बीच बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से मतगणना की मांग की है.
Dausa By Election Recounting: दौसा में 10 बूथों पर फिर से शुरू हुई वोटों की गिनती
दौसा में 10 बूथों पर फिर से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां हार के बाद भाजपा की फिर से वोटों की गिनती की मांग की थी. रिटर्निग अधिकारी और पर्यवेक्षक ने इस मांग को मंजूर कर लिया था. ऐसे में अब दौसा में फिर से वोटों की गिनती हो रही है. जिसका नतीजा कुछ देर में जारी होगा.
Dausa By Election Recounting: दौसा में 10 बूथों पर होगी रिकाउंटिंग
दौसा विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी रिकाउंटिंग की मांग कर रही थी. इस पर्यवेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी ने फैसला लिया और 10 बूथों पर रिकाउंटिंग को मंजूरी दे दी.
Rajasthan By-Election Result 2024 LIVE: राजस्थान उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद को नकारा
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद को नकार दिया है. खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनाव हार गई हैं. दौसा से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हार मिली है. झुंझुनू में बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला भी चुनाव हार गए हैं. रामगढ़ में जुबेर ख़ान के बेटे आर्यन खान की भी हार हुई है. सिर्फ सलूंबर ऐसी सीट है जहां भाजपा को सहानुभूति फैक्टर पर कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल हुई है.
Deoli-Uniara By election Winner: राजेंद्र गुर्जर ने 10 साल बाद बीजेपी की झोली में डाली सीट, नरेश मीणा की बगावत कांग्रेस को पड़ी भारी
राजस्थान में 7 जिलों के उपचुनाव में टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की वजह से चर्चा में थी.
यहां से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की है. नरेश मीणा (Naresh Meena) 50 हजार से ज्यादा वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
देवली उनियारा सीट के रिज़ल्ट के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
राजस्थान उपचुनाव में 4 सीट पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस और 1 पर बीएपी जीती
1. सलूंबर - भाजपा जीती
2. झुंझुनू - भाजपा जीती
3. देवली-उनियारा - भाजपा जीती
4. खींवसर - भाजपा जीती
5. रामगढ़- बीजेपी जीती
6. चौरासी -बाप जीती
7. दौसा -कांग्रेस जीती
Salumber By-Election Winner: सलूंबर में बीजेपी की शांता मीणा जीतीं
सलूंबर सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा जीत गई हैं. उन्होंने कड़े मुकाबले में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जितेश कटारा को मात दे दी है. सलूंबर में बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने वहां से उनकी पत्नी शांता मीणा को उपचुनाव में उतारा था.
जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कीजिएगा- उपचुनाव हारने के बाद बोले जगमोहन मीणा
दौसा उपचुनाव हारने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कीजिएगा.'
जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कीजिए - जगमोहन मीणा
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 23, 2024
दौसा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने भी इन्हीं शब्दों के साथ अपना बयान फ्रेम किया था.#RajasthanByElection pic.twitter.com/1P6sEIailv
दौसा उपचुनाव में कांग्रेस की हैट्रिक, सांसद ने डीसी बैरवा को दी बधाई
दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने एक्स पर लिखा, 'दौसा विधानसभा क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत आभार. डी सी बैरवा जी को विधायक बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.'
दौसा विधानसभा क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत आभार 🙏🏻
— Murari Lal Meena (@AapkaMurarilal) November 23, 2024
डी सी बैरवा जी को विधायक बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।💐💐 @BairwaDc
Dausa By-Election Winner: दौसा में कांग्रेस की हैट्रिक, 2109 वोटों से उपचुनाव जीते डीसी बैरवा
दौसा विधानासभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. 2109 वोटों से डीसी बैरवा यह 2024 का उपचुनाव जीत गए हैं. इसी के साथ ही किरोड़ी लील मीणा के भाई की हार हो गई है. दौसा में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई है.
Rajasthan-By-polls Results 2024 LIVE Updates: राजस्थान उपचुनाव वाली 7 सीटों में 4 पर BJP, 2 पर BAP और 1 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत के करीब हैं.
1. झुंझुनू में बीजेपी के राजेंद्र भांबू 42599 वोटों से आगे हैं.
2. दौसा में कांग्रेस के डीसी बैरवा 7884 वोटों से आगे हैं.
3. रामगढ़ में बीजेपी के सुखविंदर सिंह 1780 वोटों से आगे हैं.
4. देवली-उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 39962 वोटों से आगे हैं.
5. खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 9307 वोटों से आगे हैं.
6. सलूंगर में बीएपी के जितेश कुमार कटारा 8838 वोटों से आगे हैं.
7. चौरासी से बीएपी के अनिल कुमार कटारा 21978 वोटों से आगे हैं.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: दौसा में जीत के करीब पहुंची कांग्रेस
दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा जीत के करीब पहुंच गए हैं. वोटों की गिनती 18 राउंड में पूरी होनी है. अब तक 16 राउंड पूरे हो चुके है, और दीनदयाल बैरवा 5052 मतों से आगे चल रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को इस उपचुनाव में अब तक करीब 60500 वोट मिले हैं.
Jhunjhunu By-Election Results LIVE: राजेंद्र भांबू ने बृजेंद्र ओला से किया हिसाब चुकता
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बृजेंद्र ओला ने राजेंद्र भांबू को 40656 वोटों से हराया था. अब 6 साल बाद भांबू ने ओला के बेटे अमित को 42 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. झुंझुनू सीट पर अब किसी नेता को मिली ये सबसे बड़ी जीत है.
ये भी पढ़ें:- आज जनता को मिलेगी राजनैतिक स्वतंत्रता', BJP प्रत्याशी बोले- मनाई जाएगी एक और दिवाली
Jhunjhunu Election Result Live: झुंझुनूं उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र भांबू को मिली रिकॉर्ड जीत
राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44599 वोटों से जीत लिया है. पहले नंबर पर रहे राजेंद्र भांबू को कुल 89599 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अमित ओला हैं, जिन्हें इस उपचुनाव में 47000 वोट मिले हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 38610 वोट मिले हैं.
Khinwsar Election Result 2024 LIVE: खींवसर में भाजपा 7800 वोटों से आगे
नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर 13 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस सीट पर भाजपा और आरएलपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी के रेवंत राम डांगा इस वक्त कनिका बेनीवाल से 7800 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Rajasthan-By-polls Results 2024 LIVE Updates: एक EVM में आई तकनीकी खराबी
चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान एक EVM में तकनीकी खराबी आ गई है. ये गांव रोहेड़ा के बूथ संख्या 205 की ईवीएम है, जिसकी जांच तकनीकी आधिकारी कर रहे हैं.
Rajasthan-By-polls Results 2024 LIVE Updates: सलूंबर में 10 हजार वोटों से जितेश कटारा आगे
उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है. 9 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद जितेश कटारा को 39710 वोट, भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा को 29410 वोट और कांग्रेस की रेशमा मीणा को 12477 वोट मिले हैं.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: रामगढ़ में फिर आगे निकली भाजपा
अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. इस वक्त भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह 2499 वोट से आगे निकले हुए हैं.
By-Election results 2024: चौरासी में 9684 वोटों से BAP प्रत्याशी आगे
चौरासी विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अनिल कटारा को जीत मिलती हुई नजर आ रही है. यहां 13 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब तक बीएपी के अनिल कटारा को 59928 वोट, भाजपा के कारीलाल को 50244 वोट और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 13377 वोट मिले हैं.
By-Election 2024 results: झुंझुनू में गहलोत ने किया भाजपा की जीत का दावा
राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि झुंझुनू में 40 हजार वोटों से राजेंद्र भांबू को जीत मिलेगी. झुंझुनूं की जनता ने भजनलाल सरकार के कार्यों पर मुहर लगाई है. झुंझुनूं की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उसका मान-सम्मान रखेंगे.
Jhunjhunu By-Election Results LIVE: झुंझुनू में बीजेपी के जीत का जश्न शुरू
झुंझुनू में 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के राजेंद्र भांबू 30845 वोटों से आगे चले रहे हैं. बीजेपी को कुल 61145 वोट, कांग्रेस को 30300 वोट और गुढ़ा को 29991 वोट मिले हैं. इसके साथ झुंझुनू में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जमकर आतिशबाजी हो रही है. ढोज बज रहे हैं. लोग नाच रहे हैं और एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं.
Khinwsar Assembly Election Result Live Update: 646 वोटों से आगे निकलीं कनिका बेनीवाल
मतगणना के 8वे राउंड में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल 646 वोटों से आगे निकल गई हैं. भाजपा प्रत्याशी की बढ़त को उन्होंने 2 राउंड के वोटों की गिनती में ही पछाड़ दिया है. इस वक्त रेवंत राम डांगा दूसरे नंबर पर हैं.
सलूंबर में 11 हजार वोटों से पीछे चल रही कांग्रेस
सलूंबर में भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा लगातार छठे राउंड में 11803 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
Dausa By-Election Results LIVE: दौसा में चला 'पायलट मैजिक', कांग्रेस ने बनाई बड़ी लीड
दौसा उपचुनाव के नतीजे देखकर लगा रहा है कि वहां किरोड़ी मैजिक फेल हो गया है और पायलट का जादू चल गया है. इस सीट पर 8 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और कांग्रेस 7136 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही है. हालांकि अभी दौसा में 10 राउंड की और होना बाकी है, जिसमें बाजी किसी भी तरफ पलट सकती है.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: देवली-उनियारा में 18 हजार वोटों से बीजेपी आगे
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 18 हजार 895 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक राजेन्द्र को 34 हजार 303 वोट मिल चुके हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को सिर्फ 15 हजार 408 वोट मिले हैं. वे दूसरे स्थान पर है. जबकि कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा 9 हजार 172 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Jhunjhunu By-Election Results LIVE: झुंझुनू में 10वें राउंड की गिनती पूरी
झुंझुनू विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव मतगणना के 10 राउंड पूरे हो चुके हैं. इस सीट पर बीजेपी ने अपनी लीड बरकरार रखी है, बल्कि वो बढ़कर अब 19950 पर पहुंच गई है. कांग्रेस अभी भी तीसरे नंबर पर है. वहीं राजेंद्र गुढ़ा 22032 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: कनिका बेनीवाल ने पकड़ी रफ्तार, खींवसर में कम हुआ वोटों का अंतर
खींवसर विधानसभा उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. अबतक 7 राउंड पूरे हो गए हैं. बीजेपी के रेवंत राम डांगा 38681 वोटों मिल चुके हैं. वहीं कनिका बेनीवाल को 36138 मिले हैं. कांग्रेस की रतन चौधरी को 1776 वोट मिले हैं. 7वें राउंड में कनिका ने रफ्तार पकड़ी है. अब भाजपा और आरएलपी के बीच वोटों का अंतर 5 हजार से घटकर 2543 पर आ गया है.
Ramgarh By-Election Results LIVE: रामगढ़ में पलटा खेल, बीजेपी को पछाड़ कांग्रेस निकली आगे
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और भाजपा को पछाड़कर कांग्रेस फिर से आगे हो गई है. कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Khinwsar By-Election Results LIVE: खींवसर में 5118 वोटों से पीछे बेनीवाल
खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल 5118 वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर भाजपा के रेवंत राम डांगा को अब तक 29743 वोट मिल चुके हैं. जबकि कनिका को सिर्फ 24625 वोट मिले हैं. कांग्रेस की रतन चौधरी 1220 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर आगे
टोंक जिले की 'थप्पड़कांड' वाली देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर सबसे आगे चल रहे है. उन्होंने 16 हजार 852 वोट से लीड़ बना रखी है. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा हैं, जिन्हें अभी तक 8 हजार 635 वोट मिल चुके हैं.
राजेंद्र गुर्जर को अब तक 25 हजार 487 वोट मिल चुके हैं. 2013 के बाद एक बार फिर से राजेंद्र गुर्जर बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. उस वक्त इस सीट पर उन्होंने 29 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए थे, जो कि है इस सीट पर सबसे बड़ी जीत थी.
Jhunjhunu By-Election Results LIVE: झुंझुनू में 7478 वोटों से आगे चल रहे बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भांबू
झुंझुनू सीट पर 7 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस वक्त बीजेपी के राजेंद्र भांबू 7478 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा हैं. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित ओला बरकरार हैं.
Dausa By-Election Results LIVE: दौसा में कांग्रेस के डीसी बैरवा 1885 मतों से आगे
राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट रही दौसा से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और कांग्रेस के डीसी बैरवा 1352 मतों से आगे हैं.
Khinwsar By-Election Results LIVE: खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा आगे
आरएलपी का 'गढ़' कही जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका पीछे चल रही हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा 5400 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: सलूंबर और चौरासी में BAP आगे
चौरासी और सलूंबर में बीएपी के प्रत्याशी सबसे आगे चल रहे हैं. चौरासी से उम्मीदवार अनिल कटारा ने 6676 वोटों की लीड हुई है. वहीं सलूम्बर से भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा 4000 वोटों से आगे हैं.
By-Election 2024 results: झुंझुनू सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा सबसे आगे
झुंझुनू विधानसभा सीट पर 4 राउंड की मतगणना जारी है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा 278 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राजेंद्र भांबू 11859 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कांग्रेस के अमित ओला 7333 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं.
Rajasthan By-Polls Results LIVE 2024: राजस्थान उपचुनाव मतगणना में किस सीट से कौन आगे?
1. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे
2. रामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे
3. चौरासी सीट पर बीएपी आगे
4. सलूम्बर सीट पर बीएपी आगे
5. झुंझुनू सीट पर निर्दलीय आगे
6. दौसा सीट पर कांग्रेस आगे
7. खींवसर सीट पर बीजेपी आगे
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: दूसरे राउंड में नरेश मीणा को बढ़त
देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर दूसरे राउंड में 6912 वोट से आगे चल रहे हैं. उनहोंने अब तक कुल 11 हजार 82 वोट मिल चुके हैं. वहीं थप्पड़कांड वाले निर्दलीय विधायक नरेश मीणा 4912 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं.
Salumbar By-Election Results LIVE: सलूंबर में पहले राउंड की मतगणना के नतीजे
सलूम्बर विधानसभा सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा 3369 वोटों से आगे हैं.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: टोंक में मतगणना केंद्र पर अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
टोंक जिले में जारी देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तुरंत डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया. फिलहाल वे ठीक हैं.
Jhunjhunu By-Election Results LIVE: झुंझुनू उपचुनाव मतगणना में बड़ा उलटफेर
झुंझुनू उपचुनाव मतगणना में बड़ा उलटफेर हो गया है. दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब तक कांग्रेस को 3974, भाजपा को 6293 और गुढ़ा को 5109 वोट मिले हैं.
Rajasthan By-polls Results 2024 LIVE Updates: जानें किस सीट से कौन चल रहा आगे?
रामगढ़ से कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 3566 वोटों से आगे
दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 100 वोट से आगे
खींवसर से बीजेपी के रेवंत राम डांगा 1142 वोट से आगे
झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भाम्बू 1331 वोट से आगे
चौरासी से बीएपी के अनिल कटारा 1996 वोट से आगे
सलूंबर से BAP के जितेश कटारा 2000 वोटों से आगे
Rajasthan By-polls Results LIVE Updates: चौरासी में खारिज करने पड़े 12 पोस्टल बैलेट
डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान होम वोटिंग कराने गई टीम ने बड़ी लापरवाही की है. इस कारण मतगणना वाले दिन 12 बैलेट पेपर को कैंसिल करना पड़ा है. चौरासी में कुल 315 पोस्टल बैलेट थे, जिनमें से अब 12 खारिज हो गए हैं. टीम इंचार्ज (पीआरओ) के साइन या सील नहीं होने के कारण इन्हें खारिज किया गया है.
Dausa By-Election Results LIVE: EVM वोटों की गिनती में आगे निकली कांग्रेस
बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती में आगे निकली भाजपा EVM वोटों की मतगणना शुरू होते ही पिछड़ गई है. इस वक्त दौसा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार डीसी बैरवा 940 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Khinwsar By-Election Results LIVE: खींवसर उपचुनाव रिजल्ट में भाजपा को बढ़त
हनुमान बेनीवाल का गढ़ कही जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा 2282 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में कनिका बेनीवाल को सिर्फ 4015 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को 6300 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को कुल 266 वोट मिले हैं.
Ramgarh By-Election Results LIVE: रामगढ़ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस उम्मीदवार आगे
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. इस सीट से पूर्व विधायक के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन जुबेर खान आगे चल रहे हैं.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: देवली-उनियारा में EVM वोटों की गिनती शुरू
टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती पूरी हो गई. अब ईवीएम वोटों की मतगणना का काम शुरू हो गया है.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: थप्पड़कांड वाली सीट पर बीजेपी को बढ़त
राजस्थान उपचुनाव के दौरान थप्पड़कांड से फेमस हुई देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर पोस्टल बैलेट की गिनती में सबसे आगे चल रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सोम्या झा ने कहा कि मतगणना को लेकर हमने बेहतर इंतजाम किये हैं. यहां कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है.
By-Election 2024 results: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी
दौसा, झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में डाक मतपत्रों को गिनते हुए चुनाव अधिकारियों की वीडियो आई सामने.
VIDEO | Rajasthan bypoll results 2024: Counting of postal ballots underway in #Dausa.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2024
Polling was held on November 13 in Jhunjhunu, Ramgarh, Dausa, Deoli-Uniara, Khinvsar, Salumbar and Chaurasi and results will be declared after counting today.#ElectionResults2024WithPTI… pic.twitter.com/y7DQAHSk4k
By-Election results 2024: दौसा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती में जगमोहन मीणा आगे
दौसा सीट हुए उपचुनाव में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं.
Jhunjhunu By-Election Results LIVE:
झुंझुनू सीट पर बैलेट पेपर असैा होम वोटिंग के दौरान पड़े वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. ईटीबीपीएस से कुल 683 और होम वोटिंग से कुल 573 वोट पड़े हैं. अब स्ट्रांग रूम से EVM को निकालकर काउंटिंग रूम में मतगणना के लिए लाया गया है.
Salumbar By-Election Results LIVE: सलूंबर उपचुनाव पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल का बयान
सलूंबर विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव मतगणना पर उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा, 'पहले डाक मत पत्रों की गणना चल रही है. जब ये पूरी होगी, उसके बाद 22 राउंड में ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती की शुरू जाएगी.'
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: देवली-उनियारा में 16 टेबल पर EVM तो 4 पर बैलेट पेपर की गिनती शुरू
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कुल 20 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर उपचुनाव मतगणना चल रही है. 16 टेबल पर EVM के वोटों की गिनती जारी है. वहीं बाकी 4 टेबल पर डाक मत पत्रों की गिनती हो रही है.
यहां कुल 307 बूथों पर मतदान हुआ, जिसमें कुल 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान किया था. देवली-उनियारा में कुल 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज कुल 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है.
Khinswar By-Election Results LIVE:
नागौर से भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने खरनाल पहुंचकर तेजाजी मंदिर में अपनी-अपनी जीत के लिए कामना की.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: राजस्थान में शुरू हुई उपचुनाव मतगणना
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 8 बजने से चंद मिनट पहले काउंटिंग रूम के ताले खोले गए और बैलेट पेपर की मतगणना शुरू हो गई. करीब आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.
By-Election results 2024: बीजेपी मुख्यालय में बनी रहीं जलेबियां
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जलेबियां बननी शुरू हो गई हैं.
#WATCH | Jalebis being prepared at BJP headquarters in Delhi, on votes counting day for Maharashtra and Jharkhand elections pic.twitter.com/MnZubGrLO9
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Ramgarh By-Election Results LIVE: स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हाल में पहुंचनी लगीं EVM मशीनें
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट आज उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच बाबू शोभा राम कला महाविद्यालय में पूरी होगी. मतगणना शुरू होने में अब कुछ भी देर है. ऐसे में स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को निकालकर काउंटिंग हाल में ले जाया जा रहा है. 8 बजते ही मतपत्र की काउंटिंग शुरू होने वाली है. जिला निर्वाचन अधिकारी आर्तिका शुक्ला और रिटर्निंग अधिकारी के साथ ऑब्जर्वर इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: टोंक में थ्री लेयर सिक्योरिटी, 3 कमरों में होगी मतगणना
टोंक के राजकीय महाविद्यालय में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी. स्कूल में बने 3 कमरों में 8 बजते ही मतगणना का काम शुरू होगा. इस स्कूल के 300 मीटर के दायरे में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है. आरएसी और सीआरपीएफ के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: देवली-उनियारा सीट पर भाजपा को सबसे बड़ी जीत मिलने का दावा
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर वोटों की गिनती शुरू होने से 1 घंटा पहले ही मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. NDTV राजस्थान से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस सीट पर भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलने जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण भाजपा के प्रति आमजन में विश्वास है. लोगों ने देखा कि जब मैं वर्ष 2013-18 तक विधायक रहा, तब मैंने उनकी सेवा की. लोगों की भावनाएं मेरे पक्ष में हैं. वो चाहते हैं कि राजेंद्र गुर्जर फिर से हमारे विधायक बनें. लोगों की इस मांग को देखते हुए पार्टी ने मुझे टिकट भी दिया. उसी हिसाब से मुझे वोट भी मिले हैं. मैं इसके लिए जनता को धन्यवाद देता हूं.'
By-Election Results: राजस्थान उपचुनाव परिणाम पर बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में उन्हें अच्छे नतीजे मिलेन की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि मतगणना सुचारू रूप से होगी और कांग्रेस जीत हासिल करेगी.'
By-Election results 2024: चाहे रिजल्ट कुछ भी आए, मैं लड़ाई लड़ूंगा-हनुमान बेनीवाल
राजस्थान उपचुनाव मतगणना शुरू होने से पहले नागौर सांसद का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें चुनाव परिणाम को लेकर बयान दे रहे हैं. RLP सुप्रीमो कह रहे हैं कि 'चाहे रिजल्ट कुछ भी आए, मैं लड़ाई लड़ूंगा और इतिहास ये कहेगा कि राजस्थान में एक लड़ाका था, जिसने कभी कटोरा लेकर भीख नहीं मांगी. हक की लड़ाई लड़ी. मोदी की ईडी-सीबीआई से नहीं डरा. गहलोत की एसीबी, सीबी-सीआईडी, क्राइम ब्रांच से नहीं डरा. वो अपने भाईयों के लिए लड़ता रहा. वो भाईयों को साथ लेकर चला. शोषित और पीड़ित तबके को साथ लेकर चला. अपने समाज के छोटे भाईयों को यही संदेश दिया कि कभी किसी के हित को मारना नहीं है. किसी को तंग-परेशान नहीं करना है. हमें रक्षक बनकर लोगों की सेवा करनी है.'
Assembly By-Election Results LIVE: देवली-उनियारा सीट पर आज राजेंद्र गुर्जर, के.सी. मीणा के साथ नरेश मीणा के भाग्य का फैसला
सचिन पायलट का गढ़ कहे जाने वाले टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर आज सबकी नजर है. उपचुनाव के दौरान इसी सीट पर SDM को थप्पड़ मारने के बाद हिंसा भड़की थी, जिसके अगले दिन नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटनाक्रम ने इस सीट को हॉट सीट बना दिया है. यह वह सीट है जिसका इतिहास भले ही कांग्रेस या अन्य दलों के पक्ष वाला रहा हो, लेकिन आज होने वाली मतगणना में सबकी नजर नरेश मीणा को मिलने वाले वोटों पर रहेगी. यहां 3 लाख 2 हजार 743 वोटर्स हैं, जिनमें से कुल 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने ही उपचुनाव में वोट किया. इन्हीं वोटों के आधार पर आज राजेंद्र गुर्जर, के.सी. मीणा और नरेश मीणा के भाग्य का फैसला होने वाला है.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: शेखावत ने किया भाजपा की जीत का दावा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछले एक साल में राजस्थान में महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं. इसी का असर चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिलेगा.
By-Election results 2024: सबसे पहले होगी बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज जारी होने वाले हैं. सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलेट पेपर से पड़े वोटों को गिना जाएगा. इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी.