Gold Price: सोने के दाम में आया उछाल, जान लें 10 ग्राम सोने का नया रेट

Gold Price:  सोने की औसत कीमत 618 रुपए बढ़ गई. 24 कैरेट सोना 72 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Gold Price:  जेवरात के लिए 22 कैरेट सोने की कीमत 65 हजार 991 रुपए हो गई. आम बजट से एक दिन पहले 22 जुलाई को सोना 73 हजार 218 रुपए प्रति 10 ग्राम था, इसमें जीएसटी शामिल नहीं है. आयात शुल्क में 9% कटौती की वजह से 23 जुलाई को सोना 3,616 रुपए घटकर 69,602 रुपए हो गया था. लगातार चार दिन कीमत घटती रही. इस दौरान सोना 5 हजार 87 रुपए सस्ता होकर 68 हजार 131 रुपए हो गया था. 

21 मई को 24 कैरेट सोना 74 हजार 214 रुपए था 

21 मई को 24 कैरेट सोना 74 हजार 214 रुपए था. अब सोने की कीमत भी 2 हाजर 172 रुपए कम है. जेवराती सोना भी रिकॉर्ड लेवल से 1 हजार 989 रुपए नीचे है. इसके बाद इस साल अब तक सोने की कीमत 13.91% बढ़ चुकी है. 

21 मई को 24 कैरेट सोना 74 हजार 214 रुपए था. अब सोने की कीमत भी 2 हाजर 172 रुपए कम है. जेवराती सोना भी रिकॉर्ड लेवल से 1 हजार 989 रुपए नीचे है. इसके बाद इस साल अब तक सोने की कीमत 13.91% बढ़ चुकी है. 

डॉलर में कमजोरी का दिखा असर 

दरें घटने की उम्मीद, डॉलर में कमजोरी का दिखा असर सोने-चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं पर नजर रखने वाली जर्मन कंपनी हेरस के विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद, यूएस डॉलर में कमजोरी और बॉन्ड यील्ड घटने के चलते दुनियाभर में सोने की कीमत बढ़ रही है. अब डॉलर की वैल्यू घटेगी और सोना चमकेगा.

चांदी के दाम बढ़े  

चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला. एक किलोग्राम चांदी 93 हजार रुपए हो गई. 15 सौ रुपए प्रति किलोग्राम में बढ़ोतरी हुई. 100 ग्राम चांदी की कीमत में आज 150 रुपए की बढ़ोतरी हुुई. 9 हजार 300 रुपए खुदर बिक्री कर रही है. 

Advertisement