Kumbh2025: ग्रीस की प‍िनेलोपी महाकुंभ में लेंगी सात फेरे, बोलीं- साधु-संत बनेंगे बाराती, गंगा-यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती होंगी साक्षी 

Kumbh2025: ग्रीस की प‍िनेलोपी की मुलाकात करीब 9 साल पहले द‍िल्ली के स‍िद्धार्थ श‍िव खन्‍ना से हुई. स‍िद्धार्थ थाईलैंड में योग ट्रेनर थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रीस की प‍िनेलोपी महाकुंभ में यतींद्रानंद के श‍िव‍िर में शादी करेंगी.

Kumbh2025: ग्रीस की प‍िनेलोपी प्रयागराज महाकुंभ में संगम की रेती पर सिद्धार्थ शिव खन्ना से शादी करेंगी. स‍िद्धार्थ श‍िव खन्ना नई द‍िल्ली के वेस्‍ट पंजाबी बाग के रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात करीब 9 साल पहले थाईलैंड में हुई थी. 26 जनवरी को महाकुंभ में जूना अखाड़े के वर‍िष्‍ठ महामंडलेश्‍वर स्‍वामी यतींद्रानंद ग‍िर‍ि के श‍िव‍िर में वैद‍िक रीत‍ि र‍िवाज से शादी करेंगी.

योग सीखने थाईलैंड गई थीं प‍िनेलोपी 

प‍िनेलोपी एथेंस में एक व‍िश्‍वव‍िद्यालय से टूर‍िज्‍म मैनेजमेंट से स्‍नातक हैं. योग की तरफ उनका रुझान बढ़ा. उन्होंने स्‍थानीय जिम में योग की ट्रेन‍िंग लेना शुरू क‍िया. इसके बाद वो योग सीखने थाईलैंड चली गईं. ग्रीस वापस आने के बाद लोगों को योग और ध्‍यान के बारे में बताने लगीं.

प‍िनेलोपी की मुलाकात इंड‍िया के स‍िद्धार्थ से हुई 

प‍िनेलोपी की मुलाकात स‍िद्धार्थ से हुई तो दोनों में दोस्‍ती हो गई. दोनों की दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई पता ही नहीं चला. एक साल पहले दोनों की मुलाकात जूना अखाड़े के वर‍िष्‍ठ महामंडलेश्‍वर स्‍वामी यतींद्रानंद ग‍िरि‍ से हुई. अध्‍यात्‍म की तरफ झुकाव हो गया. 

यतींद्रानंद के श‍िव‍िर में करेंगी शादी 

प‍िनेलोपी ने स्‍वामी यतींद्रानंद से दीक्षा ले ली. महाकुंभ के बारे में जानकारी होने पर दोनों यहां गईं. प‍िनेलोपी और स‍िद्धार्थ ने स्‍वामी यतींद्रानंद से शादी करने की इजाजत मांगी. स्‍वामी यतींद्रानंद की अनुमत‍ि म‍िलने के बाद दोनों ने शादी करने फैसला महाकुंभ में ही कर ल‍िया. महामंडलेश्‍वर ने कहा क‍ि वैद‍िक रीत‍ि से शादी होगी. श‍िव‍िर से बारात उठेगी और कुछ दूर गाजे बाजे के साथ जाएगी. इसके बाद वापस बारात श‍िविर में पहुंचेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू, कोटा में 4 सेंटर पर दो पारियों में होगा एग्जाम, ड्रेस कोड को लेकर NTA सख्त

Topics mentioned in this article