Hariyali Teej 2024 Wishes: भगवान शिव की कृपा होगी....हरियाली तीज के इस खास मौके पर भेजें ये खूबसूरत संदेश

Hariyali Teej 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi:हरियाली तीज का पर्व सुहागिनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपनों के साथ इस त्योहार की खुशियां बांटना चाहती हैं तो ये शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स, विशेज, शायरी शेयर कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hariyali Teej 2024 Wishes in Hindi: शिव और पार्वती के प्रेम का त्योहार हरियाली तीज इस बार 6 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार उत्तर भारत, राजस्थान, हरियाणा के कई हिस्सों में इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाली का मतलब हरा भारा होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह हर साल तृतीया तिथि को पड़ती है, इसलिए इसे 'हरियाली तीज' कहा जाता है. तीज का त्योहार विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. श्रावण के पवित्र महीने में आने वाली हरियाली तीज को विवाहित महिलाएं बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस त्योहार की खुशियां अपनों के साथ बांटना चाहते हैं तो ये शुभकामनाएं, मैसेज, कोट्स, विशेज, शायरी शेयर कर सकते हैं.

देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को
प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !
हैप्पी हरियाली तीज !

Advertisement

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाइयां!

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाए तीज के हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाए हरियाली तीज !
Happy Hariyali Teej

Advertisement

तीज व्रत है प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया !
हरियाली तीज की बधाई आपको !

Advertisement

बारिश की बूंदे इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली !
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार 

 भगवान शिव की कृपा होगी,
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का त्योहार!

प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार !
हैप्पी हरियाली तीज !

फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्यौहार !
Happy Hariyali Teej !

Topics mentioned in this article