)
Daily Horoscope: आज के दिन प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा. इससे न सिर्फ आपको धन लाभ होगा, बल्कि कोई विपरित स्थिति आने से पहले ही टल जाएगी. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और तुला राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनें की जरूरत है. कन्या राशि वालों के लिए आप का दिन ठीक रहेगा. आज अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. आइए एस्ट्रो गुरु डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं कि आपके लिए रविवार का दिन कैसा रहने वाला है...
मेष:- आप एक खतरनाक स्थिति से गुजर रहे हैं. बहुत बचकर पार करें. स्वास्थ्य नहीं ठीक है. प्रेम की स्थिति ठीक नहीं है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह सही समय नहीं सिद्ध होगा. थोड़ा बचकर पार करें. सूर्यदेव को जल देते रहें. काली वस्तु का दान करें.
वृषभ:- ये थोड़ी परेशानी वाली स्थिति है. आज आपको चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. जीवनसाथी के लिए भी अच्छा समय नहीं है. व्यवसायिक स्थिति भी थोड़ी नुकसान वाली हो सकती है. प्रेम नहीं सही है. व्यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है. गणेश जी की वंदना करें.
मिथुन:- आपका स्वास्थ्य आज सही नहीं रहेगा. बचाव पक्ष कमजोर हो गया है. आपका जो खराब पक्ष है, नुकसान पहुंचाने वाला पक्ष है वो सक्रिय है. बचकर पार करें. प्रेम की स्थिति भी ठीक नहीं है. व्यवसायिक करीब-करीब ठीक चलेगा. पीली वस्तु का दान करें.
कर्क:- स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार तीनों प्रभावित हैं. बहुत बचकर पार करें. भगवान शिव की अराधना करें. लाल वस्तु पास रखें. काली वस्तु का दान करें. पूरे उपाय के साथ चलें.
सिंह:- आपको घर में कुछ नकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है. मां के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. आपके सीने में भी विकार हो सकता है. संतान और प्रेम का पक्ष बहुत अच्छा नहीं है. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक रहेगा, लेकिन सीने मंथ विकार की वजह से परेशानी में आ सकते हैं. व्यापार करीब-करीब ठीक चलेगा. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या:- आज आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे. लाल वस्तु का दान करें.
तुला:- इस राशि के जातकों को आज आर्थिक नुकसान की आशंका है. स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. प्रेम और व्यापार करीब-करीब ठीक है. शनिदेव की अराधना करते रहें.
वृश्चिक:- आज आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम की स्थिति अच्छी नहीं है. व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा. काली वस्तु का दान करें.
धनु:- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. मन परेशान रहेगा. आंखों में या सिर में परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य और प्रेम मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय नहीं है. भगवान शिव की अराधना करते रहें.
मकर:- आर्थिक मामले सुलझेंगे. प्रेम और व्यापार उतना नहीं रहेगा जितना आप समझ रहे हैं. मां काली की अराधना करते रहें.
कुंभ:- शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा, लेकिन परिणाम उतना नहीं होगा जितना आप सोच रहे हैं. आज सीने में विकार की आशंका है. व्यापार रुक-रुक कर चलेगा. प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. गणेश जी की अराधना करते रहें.
मीन:- भाग्य साथ देगा फिर भी संघर्ष करना पड़ेगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम खटपट वाला रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक है. भगवान शिव की अराधना करते रहें.