MahaKumbh IIT Baba: आईआईटीयन बाबा के गुरु हो गए नाराज, जूना अखाड़ा से बाहर न‍िकाला 

MahaKumbh IIT Baba: जूना अखाड़े का कहना है कहा क‍ि आईआईटीयन बाबा ने गुरु के प्रत‍ि अपशब्‍दों का प्रयोग क‍िया था, जो सन्‍यास के ख‍िलाफ है. आईआईटीयन बाबा के गुरु ने नाराजगी जताई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MahaKumbh IIT Baba: महाकुंभ में चर्च‍ित आईआईटीयन बाबा अभय स‍िंह को जूना अखाड़े ने न‍िष्‍कास‍ित कर द‍िया है. अखाड़े का कहना है क‍ि उन्होंने अखाड़े की परंपरा को तोड़ी और अनुशासन का पालन नहीं क‍िया है. गुरु के प्रति‍ अपशब्‍दों का प्रयोग क‍िया था, जो सन्‍यास के व‍िरुद्ध है. उन्हें अखाड़ा श‍िव‍िर और उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है. अखाड़े का कहना है क‍ि सन्‍यास में अनुशासन और गुरु के प्रत‍ि समर्पण महत्‍वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला संन्‍यासी नहीं बन सकता है. 

गुरु से आईआईटी बाबा की अनबन 

आईआईटी करने के बाद बाबा बने अभय स‍िंह सोशल मीड‍िया पर छाए हुए हैं. अभय स‍िंह जूना अखाड़ा के महंत सोमेश्‍वर पुरी के श‍िष्‍य थे. सोशल मीड‍िया पर छाए हुए हैं. आईआईटी बाबा से म‍िलने के ल‍िए जूना अखाड़े में भीड़ लगने लगी. उनकी गुरु सोमेश्‍वर पुरी से अनबन हो गई. गुरु ने उन्हें श‍िव‍िर से बाहर निकाल द‍िया. लेक‍िन, बाबा ने मेला नहीं छोड़ा. उन्होंने दूसरे संत के श‍िव‍िर में आसरा ले ल‍िया है. 

अब दूसरी जगह रह रहे हैं आईआईटी बाबा 

शन‍िवार (18 जनवरी) को आईआईटी बाबा का बयान दोबारा वायरल हो गया. वह मेला क्षेत्र में ही दिख रहे हैं. उनका एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें वो कह रहे हैं क‍ि कहीं मैं कुछ बोल न दूं, इसल‍िए रोक ल‍िया गया. साज‍िश के तहत कह द‍िया गया क‍ि मैं कहीं गया नहीं था. अब में दूसरी जगह रह रहा हूं.

माता-प‍िता म‍िलने पहुंचे जूना अखाड़ा 

इंजीन‍ियार बाबा के अनुसार, उनके लाइमलाइट में आने से बाबा सोमेश्‍वर पुरी परेशान हो गए थे. उन्हें श‍िवि‍र छोड़ने के ल‍िए कहा गया है. उन्होंने कहा क‍ि मैंने बहुत पहले अपने माता-प‍िता के नंबर ब्‍लॉक क‍र द‍िए थे.बाबा का पर‍िवार हरियाणा झज्‍जर से उन्हें खोजते हुए महाकुंभ पहुंचा. जब उन्हें पता चला क‍ि वे शिव‍िर छोड़ चुके हैं, तो वे न‍िराश होकर लौट गए हैं. 

Advertisement

"आईआईटी बाबा अभय स‍िंह का कृत्‍य गुरु-श‍िष्‍य परंपरा और संन्‍यास के ख‍िलाफ है. जूना अखाड़ा में अनुशासन सर्वोपर‍ि है. उसके ऊपर कोई नहीं है. हर व्‍यक्‍त‍ि को अनुशासन में रहना पड़ता है, लेक‍िन उन्होंने उसका पालन नहीं क‍िया है. अपने गुरु के ख‍िलाफ अपशब्‍द का प्रयोग करके अखाड़े की पंरपरा तोड़ी है. गुरु ही नहीं क‍िसी को साथी संत के ख‍िलाफ बोलने की अनुमत‍ि नहीं है, इसे देखते हुए उन्हें अखाड़े से न‍िष्‍कास‍ित कर द‍िया गया है."            

महंत हरि गिरि, मुख्य संरक्षक जूना अखाड़ा

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 15 सौ ज‍िंदा लोगों ने खुद का क‍िया पिंडदान, गंगा में 108 डुबकी लगाई; आज मह‍िलाएं बनेंगी नागा