पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए. एलओसी पार से सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइल से हमले का भारत भी मुंहतोड़ जवाब देता रहा है. शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ, लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन भी किया, जिस पर भारत ने दोबारा संघर्ष विराम के उल्लंघन पर सेना को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. फिलहाल भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
पाकिस्तान के 35-40 जवान की मौत
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. पाकिस्तान में रडार सिस्टम से लेकर एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने नष्ट किया. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के अनुसार, 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में पाकिस्तान के लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं. इसके अलावा भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है.
सेटेलाइट इमेज ने खोली पोल
हालांकि, पाकिस्तान लगातार सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर भारत के हमले से इनकार करता रहा है. पाकिस्तान लगातार दावा करता रहा कि भारत के हमले में उसको कोई नुकसान हुआ है. अब कई सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जो पाकिस्तान के खोखले दावों की पोल खोल रही हैं.
भारत ने पाकिस्तान के पसरूर एयर डिफेंस रडार को तबाह कर दिया, जिसकी सेटेलाइट तस्वीरें सेना ने दिखाईं
नूर खान एयरबेस को भारी नुकसान
चीन की कंपनी मिजाजविजन से मिले सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हुआ नुकसान साफ दिख रहा है. नूर खान एयर बेस पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक हवाई पट्टियों में से एक है.
पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरफील्ड की भारत के हमले के पहले और बाद के सेटेलाइट इमेज
सैटेलाइट इमेज में साइट पर ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल दिख रहे हैं. रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बहुत करीब है. भारतीय हमलों से पाकिस्तान को झटका लगा है.
पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह
इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली की खामियों और उसकी रक्षा करने में पड़ोसी देश की अक्षमता को भी उजागर किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत के लक्षित हमलों ने भारी क्षति पहुंचाई जिससे वहां से हमले शुरू करने में पाकिस्तान समर्थ नहीं रहा. उसके रक्षा प्रतिष्ठानों को एक रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका भी लगा है.
जैकोबाबाद एयरफील्ड पर भारत के हमले के पहले और बाद के सेटेलाइट इमेज
जैकबाबाद एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है. एक भारतीय फर्म (कावास्पेस) द्वारा जारी सैटेलाइट इमेज में जैकबाबाद एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है. तस्वीरों के अनुसार, एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है, जबकि एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने का संदेह है.
सरगोधा एयरफील्ड पर भारत के हमले के पहले और बाद की सेटेलाइट तस्वीर
कावास्पेस द्वारा अलग-अलग तस्वीरों में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है। तस्वीर के अनुसार, एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिसमें मलबा और संरचनात्मक क्षति दिखाई दे रही है. पाकिस्तानी एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने शेयर की हैं.
आतंकी ठिकानों पर भी भारत हमला
इसके अलावा भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत ने जिन-जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, उसमें बहावलपुर टेरर कैंप, मुरीदके कैंप जैसे ठिकाने शामिल हैं.