India Strike On Pakistan: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने 15 दिन बाद बदला ले लिया है. मंगलवार-बुधवार की रात भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, भारत की ओर से पाकिस्तान के 9 जगहों पर स्ट्राइक की गई है. ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बाद भारतीय सेना ने कहा कि न्याय हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत माता की जय".
पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को बनाया निशाना
पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया. जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान में कुल 9 जगहों पर भारत ने स्ट्राइक की है.
भारत-पाक बॉर्डर पर एयर डिफेंस यूनिट एक्टिव
आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद रक्षा अधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है. वहीं, भारत की स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं.
भारत की स्ट्राइक पर क्या बोला अमेरिका
पाकिस्तान पर भारत के एक्शन को लेकर अमेरिका की भी प्रतिक्रिया आई है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कि हमें रिपोर्टों की जानकारी है. हालांकि, इस समय हमारे पास कोई आकलन नहीं है. यह एक उभरती हुई स्थिति है, और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.